नांदगांवपेठ पुलिस स्टेशन (सौजन्य-नवभारत)
Amravati Crime News: अमरावती जिले के नांदगांव पेठ पुलिस ने जिले के रहाटगांव क्षेत्र में नकली नोट चलाने वाले 3 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा। जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 हजार 500 रुपए की 53 नकली नोटें बरामद की हैं। इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
पुलिस निरीक्षक दिनेश दहातोंडे को गुप्त जानकारी मिली थी कि रहाटगांव परिसर में कुछ लोग नकली नोटों का उपयोग रोजमर्रा के लेनदेन में कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस पथक तैयार किया और पंचों को साथ लेकर शासकीय वाहन से घटनास्थल की ओर रवाना हुए। रहाटगांव वृंदावन कॉलोनी में गुप्तचर द्वारा बताई गई जगह पर पुलिस पहुंची तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे में सड़क किनारे बैठे हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने सरकारी वाहन थोड़ी दूरी पर खड़ा कर रणनीतिक रूप से जाल बिछाया और तीनों संदिग्धों को मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने आरोपी संचित अरविंद चव्हाण (19, रहाटगांव प्लॉट), दीपक बाबूलाल खंडारे (32, पंचशील नगर, रहाटगांव) व संघरत्न राजेंद्र मोटघरे (36, जुनी वस्ती, मस्जिद के पास, रहाटगांव) को हिरासत में लिया।
पंचों की मौजूदगी में तलाशी लेने पर संचित चव्हाण के पास 13 हजार रुपए (500 के 26 नोट), दीपक खंडारे के पास 7 हार 500 (500 के 15 नोट) और संघरत्न मोटघरे के पास 6 हजार (500 के 12 नोट) की नकली करेंसी बरामद हुई। कुल मिलाकर 26,500 के नकली नोट जब्त किए गए।
जब्त की गई नोटों की बारीकी से जांच करने पर पाया गया कि उनमें आरबीआई का लोगो और वॉटरमार्क नहीं था, साथ ही पानी से पोंछने पर नोटों का रंग उतर रहा था। इससे यह पूरी तरह स्पष्ट हुआ कि नोटें नकली हैं। पुलिस ने सभी नोटों को पंचों की उपस्थिति में सीलबंद कर जब्त कर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में संचित चव्हाण ने खुलासा किया कि ये नकली नोट आदित्य किशोर रामेकर (25, समर्थवाड़ी, रहाटगांव) ने बाजार में खर्च करने के लिए दिए थे। पुलिस अब यह नोटे किस-किस को दी गई और कहां चलाई गई, इस बारे में आरोपियों से कड़ी पूछताछ में लगी है।
पुलिस सिपाही नीलेश जानराव साविकर की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक दिनेश दहातोंडे के मार्गदर्शन में जारी है। नांदगांव पेठ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से रहाटगांव क्षेत्र में फैले नकली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।
यह भी पढ़ें – ICICI बैंक में फर्जीवाड़ा, महिला के नाम पर उठाया लोन, फर्जी दस्तावेजों पर मनसे ने बैंक का किया घेराव
गिरफ्तार आरोपियों ने आदित्य रामेकर ने यह नोट बाजार में चलाने के लिए देने की बात कही है। जिसके आधार पर पुलिस ने आदित्य रामेकर की तलाश शुरु की। आदित्य यह नोट कहां से लाता था, यह सामने आना बाकी है। इस मामले में और भी आरोपी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
नकली नोट चलाने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने तीनों आरेापियों को दो दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई है।