अमरावती न्यूज
Amravati News: अमरावती जिले के दर्यापुर के सैनिक कॉलोनी निवासी राजेश इंगले (55) की हत्या के मामले में पुलिस की जांच तेज कर दी गई है। सोमवार रात तहसील कार्यालय के सामने स्थित धनंजय लॉज के पीछे राजेश इंगले की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद शहर में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने घटनास्थल का दौरा किया और एलसीबी प्रमुख किरण वानखडे तथा दर्यापुर थाने के प्रभारी सुनील वानखेडे से मामले की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने मंगलवार रात और बुधवार दिनभर मृतक राजेश इंगले के संपर्क में रहे कई लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की। ग्रामीण अपराध शाखा की टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा अलग-अलग दिशाओं में जांच की जा रही है। हालांकि, हत्या के दो दिन बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या से पहले राजेश इंगले ने किन-किन लोगों से फोन पर बात की थी। इसके साथ ही, घटनास्थल से गायब हुए मृतक का मोबाइल फोन भी पुलिस के लिए एक अहम कड़ी बन गया है और उसकी तलाश की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, और पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस नेता देशमुख ने छोड़ी पार्टी, फौज संग पवार का थामेंगे हाथ, राजनीतिक हल्कों में आया भूचाल
पुसद में हाथ में धारदार गुप्ती लेकर नागरिकों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से धारदार गुप्ती जब्त कर ली। यह कार्रवाई गुरूवार को सुबह वसंतनगर थाना इलाके में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम गढ़ीवार्ड निवासी मिर्जा मुसरन बेग मिर्जा मोबिन बेग (30) है। स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम 25 सितंबर की सुबह पुसद उप-विभाग में हमेशा की तरह गश्त पर थी।
इसी दौरान उन्हें गोपनीय सूचना मिली कि आरोपी मिर्जा मुसरन हाथ में धारदार गुप्ती लेकर वसंतनगर इलाके में दहशत फैला रहा है। यह सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची और उसे पकड़ लिया तथा उससे चाकू जब्त कर लिया। इसके बाद, उसे हथियार सहित वसंतनगर पुलिस को सौंप दिया गया। वसंतनगर पुलिस ने हथियार जब्त कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
इस ऑपरेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक धीरज बंदे, फौजदार शरद लोहकरे, सहायक फौजदार मुन्ना आड़े, जमादार संतोष भोरगे, तेजाब रंखांब, सुभाष जाधव, कुणाल मुंडोकर, रमेश राठौड़, सिपाही सुनील पंडागले, रवींद्र शिरामे, राजेश जाधव आदि शामिल हुए।