अमरावती. राज्यसभा सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के सुझाव पर जिला अध्यक्ष अनिता तिखिले ने महिला मोर्चा ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित की. कार्यकारिणी में 12 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 13 सचिवों का समावेश है. जिले के विविध तहसीलों की 70 महिला पदाधिकारियों को जगह दी गई है.
समिति में उपाध्यक्ष के रूप में माया खानन, पूजा राऊत, अपर्णा मुले, सुषमा अमृतकर, मालती डोईफोडे, प्रभा फांडे, पद्मा सोनवणे, कल्पना पाखोडे, शिल्पा सागाने, उषा तिनखेड़े, मीना कालबंदे और जया नेरकर शामिल हैं. अध्यक्ष प्रतिभा राऊत, विद्या गाडेकर, साधना मस्के, प्रगति शिरभाटे, संगीता गायकवाड, वनिता गाडे को सोशल मीडिया प्रमुख, रितु शर्मा, श्रेया काले, शारदा हटवार, वर्षा बारबडे, वैशाली खोंड, मीरा कवनपुरे, माया वासुंडे, दीपाली मानकर और वनिता को सचिव नियुक्त किया गया.
महिला मोर्चा अमरावती की ग्रामीण कार्यसमिति में राऊत, जोत्सना खंडारकर, शीतल मानकर, संगीता बम्बल, जोत्सना ढगले समेत 25 सदस्यों और 14 आमंत्रित सदस्यों को जगह दी गई है. कार्यसमिति की घोषणा डॉ. वसुदा बोंडे, संगीता शिंदे, महासचिव रेखा मावस्कर, नितिन गुडधे, विवेक गुल्हाने, विलास कवितकर और अन्य की उपस्थिति में की गई.