फाइल फोटो
Duped By Promising Profits In Bitcoin: शहर के ड्रिम्स पार्क मार्ग निवासी युवक को शेअर मार्केट में बिटक्वाइन में अच्छा मुनाफा दिलवाने के नाम पर 23 लाख 25 हजार रुपए से ऑनलाइन ठगने की घटना सामने आई है। यह घटनाक्रम 2 अगस्त 2025 से 18 सितंबर 2025 के बीच हुआ। अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास होने पर योगेश श्रीराम जाखोटिया ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार योगेश जाखोटिया को 2 अगस्त को एक अनजान नंबर से कॉल आया। आरोपी ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए इच्छुक रहने के बारे में पूछा। तब योगेश ने सम्मति दशाई तो उसके वॉटस्एप नंबर को एमएसी88 फेअरप्ले ग्रुप से जोड़ा गया। उन्होंने क्रिप्टोकरंसी संबंधित पेअरिंग में निवेश करने की बात बताई। बिटक्वाइन में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा दिलवाने का आश्वासन दिया। शुरुआत में योगेश ने 5 हजार, 10 हजार रुपए निवेश कर इंट्रा डे ट्रेडिंग शुरु की। इस समय पहले आरोपियों ने योगेश को लाभ दिलवाकर दिया, जिससे उसका आरोपियों पर विश्वास बैठा।
जिसके बाद 11 सितंबर को एमएसी88 डॉट कॉम साइट के कस्टमर सपोर्ट और ग्रुप मैसेज के माध्यम से ज्यादा लाभ होने की बात बताई गई। तब बड़ी रकम ट्रान्सफर करने के लिए प्रवृत्त किया गया। योगेश ने बैंक ऑफ बडोदा के बैंक खाते से विविध बैंक खातों में रुपए भेजे। इन खातों से योगेश ने कुछ रकम विड्राल करने के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने योगेश को समाधानकारक जवाब नहीं दिए और खाते में रुपए भी जमा नहीं किए।
ये भी पढ़ें : अमरावती: 5.84 लाख का जुर्माना वसूला, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को बड़ी सफलता, 5700 ने छोड़ा तंबाकू
योगेश जाखोटिया को आपके रुपए विड्राल हो गए है, और उसकी फेक विड्राल की रसीद भी भेजी गई। जिसके बाद योगेश को अपने साथ धोखाधडी होने का एहसास हुआ। पश्चात योगेश ने मामले की शिकायत साइबर सेल थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।