25 वर्ष तक मिलेगी मुफ्त बिजली (फाइल फोटो)
Free Electricity Will Be Provided For 25 Years: राज्य सरकार की स्मार्ट योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के घरों में 1 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा उत्पादन प्रोजेक्ट स्थापित करके उन्हें 25 साल तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की पहल महावितरण ने शुरू की है. महावितरण के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक लोकेशचंद्र ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के अनुदान के कारण इस योजना के लाभार्थी ग्राहकों को बहुत कम हिस्से की राशि भरनी होगी.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस योजना को लागू किया है. योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे 1.54 लाख और आर्थिक रूप से कमजोर 3.45 लाख सहित कुल 5 लाख घरेलू वीज ग्राहकों को लाभ मिलेगा, जिनका मासिक बिजली उपयोग 100 यूनिट से कम है. योजना के लिए 655 करोड़ रुपये की धनराशि आरक्षित की गई है. योजना को “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर लागू किया जाएगा।
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत भी ग्राहकों को 1 किलोवाट सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 30 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। स्मार्ट योजना में इसके अतिरिक्त राज्य सरकार से भी अनुदान मिलने के कारण ग्राहकों को केवल बहुत कम हिस्सेदारी भरनी होगी। 1 किलोवाट के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट से माह में लगभग 120 यूनिट बिजली उत्पन्न होती है।
इससे 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले ग्राहक अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली महावितरण को बेच भी सकते हैं। यह परियोजना 25 साल तक बिजली उत्पादन करेगी, जिससे लंबे समय तक लाभ मिलेगा। इस पहल से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वीज ग्राहकों को स्थायी ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक लाभ दोनों उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें : अमरावती: फसल स्पर्धा विजेता किसानों के लिए 1.3 करोड़ मंजूर, जिले से 266 किसानों ने मारी बाजी