अमरावती. अमरावती से पुणे के लिए ट्रेन सोमवार से शुरू की गई है. इस ट्रेन को जिले की सांसद नवनीत राणा ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस समय भुसावल के रेलवे कमर्शियल असिस्टंट मैनेजर, स्टेशन मास्टर लोहकरे, आरपीएफ पीआई वर्मा के अलावा युवा स्वाभिमान पार्टी के शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, नितिन बोरेकर, सांसद के स्वीय सहायक उमेश ढोणे, अवि काले, मनोज तिवारी, आफताब भाई, किशोर पिवाल, अजय मोरैया, सचिन सोनोने, मंगेश कोकाटे, सचिन भेंडे, श्रीपाद यादव, अजय बोबडे समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
सांसद नवनीत के प्रयासों से अमरावती-पुणे और पुणे – अमरावती के लिये डायरेक्ट नियमित ट्रेन शुरू हो पाई है. इस संपूर्ण चेयर कार ट्रेन में एक स्लीपर कोच की भी व्यवस्था की गई है. यह ट्रेन शुरू होने से विद्यार्थियों समेत नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिली है. क्योंकि ट्रेन का किराया भी काफी कम है जिसके लिए पहली ट्रेन से रवाना हुए यात्रियों ने सांसद का आभार माना.