सरेआम बिक रहा तंबाकू-गुटखा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia Police: देवरी तहसील में इन दिनों प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, पान मसाला, गुटखा अनेक किराना दुकान तथा पान टपरियों पर सरेआम बिक रहा है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी बड़े पैमाने पर इसका व्यापार किया जा रहा है। यह जानलेवा प्रोडक्ट किराना दूकानों से लेकर चौक चौराहों पर सरेआम बेचा जा रहे हैं। लेकिन गोंदिया फुड विभाग कार्रवाई को लेकर अनदेखी कर रहा है। वहीं बढ़ते हुए इस कारोबार पर संबंधित विभाग के आशीर्वाद की चर्चाएं जोरों पर है। ऐसे में गोंदिया फूड विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।
देवरी तहसील में पिछले अनेक वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य से प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, गुटखा, पान मसालों का निर्यात होने की चर्चाएं है। यहां कारोबारी बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ से सुगंधित तंबाकू का स्टॉक लातें है, जो पूरे तहसील में वितरण होता है। तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों की किराना दुकान के साथ-साथ पान टपरियों में सरेआम यह प्रोडक्ट बिकते आ रहे हैं। वहीं देवरी तहसील में फुड एंड ड्रग्ज विभाग केवल कागजों पर है। पूरे तहसील में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
फूड एंड ड्रग्स औषधि प्रशासक विभाग का कार्यालय नहीं है। यहां कार्यरत अधिकारी गोंदिया कार्यालय में रहते हैं। जिस कारण देवरी तहसील में चल रहे इस कारोबार पर विभाग का ध्यान नहीं है। बढ़ते हुए कारोबार को देखते हुए फूड डग्स विभाग की भूमिका पर सवालों के घेरे में है। जिस कारण लगातार इस कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है।
प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद सुगंधित तंबाकू, गुटखा, पान मसाला पूरे तहसील में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने से पहले के मुकाबले इस कारोबार ने और जोर पकड़ लिया है। पान टपरियों के साथ-साथ अपने किराना व्यापारी होलसेल में यह कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में युवा वर्ग इस जानलेवा प्रोडक्ट का सेवन कर रहा है, वहीं संबंधित विभाग की कार्रवाई शुन्य है।
ये भी पढ़े: Nashik News: 18 पिंजरे, 15 ट्रैप कैमरे और थर्मल ड्रोन के साथ तेंदुआ पकड़ने की तैयारी
एसएफओ एम। चहांदे ने कहा कि देवरी तहसील में सुगंधित तंबाकू, गुटखा के बिक्री को लेकर 7 करवाई की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्यात पर विभाग ने विशेष नजर बनाई हुई है।