छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: कृषि उपज बाजार समिति के कार्यालय में घुसकर सचिव से गालीगलौज व पिटाई करने की कोशिश करने के मामले में कपास व्यापारी अजीज मुश्ताक पटेल को दो वर्ष सश्रम कारावास व 25,000 रुपए दंड की सजा सुनाई गई।
इसके साथ ही, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसजी गोरवाड़े ने दंड की राशि में से 20,000 रुपए क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है। फरियादी विश्वास आनंदा पाटील 45, शिवाजी समिति में सचिव पद पर कार्यरत हैं। घोषित गारंटी दाम में किसानों का कपास खरीदने की जिम्मेदारी सरकार की है।
टाकली निवासी व्यापारी व आरोपी अजीज पटेल कई बार दूसरों के नाम से ईनगर सिल्लोड़) कृषि उपज बाजार 7/12 प्रारूप लाकर नियमबाह्य तरीके से टोकन की मांग कर रहा था। हालांकि, पाटील ने उसे स्पष्ट रूप से कह दिया था कि सरकार के नियमों के अनुसार ही प्रत्यक्ष किसानों को ही टोकन दिए जाएंगे। इससे आक्रोशित आरोपी पटेल 23 मई 2020 की दोपहर में बाजार समिति के कार्यालय में घुस गया व दरवाजे पर लात मारी, यही नहीं, पाटील के टेबल के पास कपास आवक रजिस्टर फाड़कर गालीगलौज कर धमकाया भी। सिल्लोड़ पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें :- Municipal Election में बदलेगा समीकरण? MIM ने दिया संकेत – खुद के बूते लड़ेगी चुनाव
मुकदमे की सुनवाई के दौरान सहायक लोकाभियोक्ता बीआर लोया ने 6 गवाहों के बयान दर्ज किए जिसमें फरियादी संग प्रत्यक्षदर्शियों के बयान अहम रहे। सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी अजीज पटेल को दोषी करार देते हुए भादंसं की धारा 353 के तहत 2 वर्ष सश्रम कारावास व 25,000 रुपए दंड की सजा सुनाई।