
अंजनगांव सुर्जी में नप चुनाव की तारीख बढ़ी
Amravati Nandgaon Khandeshwar Nomination: अमरावती जिले की नांदगांव खंडेश्वर तहसील में नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 17 नवंबर तक जारी रही। अंतिम दिन सुबह से ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ तहसील कार्यालय परिसर में उमड़ पड़ी।
नए और पुराने सभी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए नगर में इधर–उधर दौड़ते दिखाई दिए। स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान सबसे बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम उस समय सामने आया, जब कांग्रेस के पारस्कर गुट से जुड़े युवा नेता अक्षय पारस्कर ने अचानक भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया। इस कदम ने कांग्रेस खेमे में हड़कंप मचा दिया और इसे पार्टी के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है। चुनावी समीकरणों पर इसके गहरे प्रभाव की चर्चा पूरे नगर में तेज हो गई है।
तहसील कार्यालय के अनुसार, नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं, नगरसेवक पद के लिए लगभग 87 नामांकन प्राप्त हुए। अंतिम दिन जमा हुए फॉर्म की वजह से कार्यालय परिसर देर शाम तक सक्रिय रहा। अधिकारी नामांकन की जांच प्रक्रिया में व्यस्त नजर आए।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर, शिंदे ने शरद पवार से मिलाया हाथ! भाजपा-अजित पवार से होगा मुकाबला
नगराध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिंदे गुट के साथ मिलकर अपनी उम्मीदवार कल्पना अमोल मारोटकर को उतारा है। भाजपा की ओर से स्वातिताई राजेश पाठक ने नामांकन दाखिल किया, जिससे महायुति के भीतर ही दिलचस्प मुकाबले की स्थिति बनी है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से विना जाधव ने नामांकन पत्र भरा है। शिवसेना उबाठा की तरफ से प्राप्ती विलास मारोटकर, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से आसमा परवीन अब्दुल मोहसिन मैदान में उतरी हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गायत्री विलास धांडे ने भी नगराध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुनाव को और रोचक बना दिया है।






