महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (फाइल फोटो)
Maharashtra Public Service Commission: महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) मुंबई द्वारा आयोजित महाराष्ट्र नागरी राजपत्रित सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2025 का आयोजन 9 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में परीक्षा के कुल 22 परीक्षा केंद्र रहेंगे।
इनमें गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र में 9, राजापेठ में 7, कोतवाली में 4 और बडनेरा में 2 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा के दौरान शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्तालय की ओर से विशेष आदेश जारी किए गए हैं।
आदेशानुसार परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को घूमने या ठहरने की अनुमति नहीं होगी। केवल परीक्षार्थी, परीक्षा संबंधी अधिकारी-कर्मचारी और शासन द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही केंद्र परिसर में उपस्थित रह सकेंगे।
परीक्षा पूरी करने के बाद भी परीक्षार्थियों को केंद्र के परिसर में रुकने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ हीपरीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें : गड़चिरोली में नगर अध्यक्ष के लिए महिलाओं में जंग, जाति-उपजाति का समीकरण साबित होगा निर्णायक
हालांकि परीक्षा से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, दस्तावेज ले जाने वाले वाहन या अपंग परीक्षार्थियों के वाहन को इससे छूट दी गई है। इसके अलावा परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक 100 मीटर के भीतर स्थित टेलीफोन बूथ, झेरॉक्स सेंटर, कंप्यूटर की दुकानें, खाद्य दुकानें और फेरीवाले भी बंद रहेंगे।