प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Banned Gutkha Seizure Maharashtra: अमरावती महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित गुटखा की तस्करी व बिक्री के खिलाफ अमरावती ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से आ रही गुटखा तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कारंजा टी-पॉइंट पर नाकाबंदी के दौरान गुटखा से भरी कार सहित कुल 6 लाख 47 हजार 200 रुपये का माल जब्त किया गया है।
इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देशानुसार गुटखा तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में 16 जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा अचलपुर क्षेत्र में बिक्री के लिए लाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर कारंजा टी-पॉइंट पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मोहम्मद इमरान मोहम्मद फारुख (37, असदपुर, त।अचलपुर) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ।
जब्त की गई सामग्री में पान मसाला (केसरयुक्त)-8 बोरे (1760 पैकेट) कीमत 3,48,480 रुपये, वी-वन सुगंधित तंबाकू-8 छोटे बोरे (1760 पैकेट) कीमत 38,720 रुपये, टाटा विस्टा कार (MH-27 AC 4304) अनुमानित कीमत 2,50,000 रुपये, वीवो कंपनी का मोबाइल-10,000 रुपये इस प्रकार कुल 6,47,200 रुपये का माल जब्त किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह गुटखा अपने गांव व आसपास के पान ठेलों पर बिक्री के लिए ला रहा था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम दंदे की शिकायत पर शिरजगांव कसबा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:-वैरागड़ भंडारेश्वर देवस्थान में 14 से 16 फरवरी तक महाशिवरात्रि मेला; ग्राम पंचायत-देवस्थान समिति की बैठक
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सहायक पुलिस अधीक्षक (अचलपुर) डॉ. शुभम कुमार तथा पुलिस निरीक्षक किरण वानखेड़े के मार्गदर्शन में अचलपुर यातायात शाखा और शिरजगांव कसबा पुलिस की टीम ने की।