(प्रतीकात्म्क तस्वीर)
Amravati News: रेलवे स्टेशन से राजकमल चौक तक जाने वाला उड़ान पुल पिछले कई महीनों से बंद होने के कारण अमरावती शहर में गंभीर यातायात अव्यवस्था उत्पन्न हो गई है।
इसी मुद्दे को लेकर अमरावती शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी ने संबंधित प्रशासनिक विभागों को ज्ञापन सौंपते हुए 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था या योजना सामने नहीं आती, तो भव्य रेल रोको आंदोलन की चेतावनी का ज्ञापन मुख्य अभियंता, सार्वजनिक बांधकाम विभाग, अमरावती, मनपा आयुक्त,जिलाधिकारी, डिविजनल रेलवे मैनेजर, भुसावल विभाग, स्टेशन मास्टर, अमरावती रेलवे स्टेशन को कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि यह उड्डाणपुल अमरावती की “लाइफलाइन” है जो शहर के प्रमुख हिस्सों को जोड़ता है। इसके बंद होने से जयस्तंभ चौक, इर्विन चौक, सरोज चौक, चित्रा चौक जैसे अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर हर दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। दैनिक यात्रियों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि 22 सितंबर से शुरू हुए नवरात्रोत्सव के दौरान आई अंबादेवी मंदिर और एकवीरा देवी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। आसपास के जिलों जैसे परभणी, अकोला, वाशिम, बुलढाणा आदि से भक्तों का भारी जमावड़ा रहता है। ऐसे समय में पुल का बंद रहना स्थिति को और भी अधिक गंभीर बना रहा है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि अब तक न तो रेलवे विभाग, न लोनिवि और न ही महानगरपालिका अमरावती ने इस विषय में कोई स्पष्ट योजना घोषित की है। न ही यह जानकारी दी गई है कि यह पुल मरम्मत किया जाएगा या तोड़ा जाएगा। भविष्य की रूपरेखा, जिम्मेदार विभागों की भूमिका और वैकल्पिक उपायों पर कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें :- Akola News: Murtijapur की 32 ग्राम पंचायतें फंड के इंतजार में, विकास कार्य ठप
अमरावती शहर कांग्रेस कमिटी की ओर 10 दिनों के भीतर ट्रैफिक व्यवस्था पर ठोस योजना पेश की जाए – जिसमें वैकल्पिक मार्ग, ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति, रूट डायवर्जन आदि शामिल हो। उड्डाणपुल की मरम्मत या पुनर्निर्माण को लेकर स्पष्ट टाइमलाइन और प्रोजेक्ट प्लान सार्वजनिक किया जाए। रेलवे विभाग, लोनि विभाग, महानगरपालिका और प्रशासन की भूमिका स्पष्ट की जाए और उनके बीच हुई चर्चाओं का विवरण जारी किया जाए। पूरी जानकारी प्रेस और मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे की मांगें की गई। साथ ही यदि आगामी 10 दिनों में इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो अमरावती शहर कांग्रेस कमिटी की ओर से भव्य रेल रोको आंदोलन किए जाने की चेतावनी शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत ने ज्ञापन में की है।