चंद्रशेखर बावनकुले, रवि राणा, यशोमती ठाकुर और संजय खोड़के (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Politics Controversy: कृषिमंत्री दत्तात्रय भरणे के अमरावती शहर में आगमन दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाए गए काले झंडे पश्चात पुलिस कार्रवाई के दौरान उपजे विवाद के बाद अब जिले में राजनीति में एक नया मोड़ आ चुका है।
पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा राज्य सरकार के मित्र दलों के नेताओं पर जमकर बयान दिया गया। वहीं अब सिलसिले में जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी कूद पड़े हैं। बयानबाजी और छिटाकशी में अब यह वॉक युद्ध यशोमती ठाकुर वर्सेस बावनकुले, संजय खोडके, रवि राणा में छिड़ गया है। जिसे जिले की जनता बड़े गौर से देख व सुन रही है।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस की पूछताछ के बाद पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने अपने बयान में जहां एनसीपी के प्रदेश महासचिव संजय खोडके पर जमकर गुस्सा निकाला। वहीं खोडके ने यशोमती के चुनाव क्षेत्र के बड़े पदाधिकारियों के एनसीपी में प्रवेश से ठाकुर के बौखलाने की बात जाहिर की।
बडनेरा विधायक रवि राणा ने यशोमति ठाकुर के भाजपा प्रवेश की बात कही तो पालकमंत्री बावनकुले ने उन्हें अस्वस्थ बताया। यशोमति ने कहा कि भाजपा काम निकलने के बाद राणा को भी बाहर कर देगी। उन्होंने जन्म से कांग्रेसी होने और जीवनभर कांग्रेस में रहने का दावा किया।
शहर की कड़ाके की ठंड के बीच नेताओं की यह बयानबाजी राजनीति को गर्मा रही है। अब मनपा चुनाव की सभाओं में होने वाली आगे की बयानबाजी पर सबकी नजर रहेगी।
राजस्व मंत्री और अमरावती जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है। आंतरिक असमन्वय और बढ़ते असंतोष के कारण रोज हजारों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यही अस्वस्थता यशोमती ठाकुर के बयानों में भी दिख रही है। वहीं अल्हाद कलोती को सुसंस्कृत और धार्मिक पृष्ठभूमि वाला नेता बताते हुए उम्मीद जताई गई कि वे चिखलदरा के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करेंगे।
पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि बावनकुले हमेशा ही हास्यस्पद बयान देते हैं। जो अपने घर नहीं संभाल पा रहे, वे दूसरों पर पत्थर न उछालें। भाजपा राज्य की राजनीति बिगाड़ रही है। संजय खोडके सत्ता मिलते ही दबाव तंत्र और दादागिरी पर उतर आते हैं।
यह भी पढ़ें:- नागपुर में शीतकालीन सत्र से पहले ठेकेदारों ने रोका काम, सरकार ने दिया बकाया देने का आश्वासन
विधायक संजय खोडके ने कहा कि 10 वर्ष से एपीएमसी में भ्रष्टाचार है। जिसके लिए हम अदालत में जा चुके हैं। जल्द ही हमारे हक में फैसला आने वाला है। यशोमति ठाकुर के तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के कई बड़े नेता हमारे साथ पार्टी में प्रवेश करने के कारण इनका वर्चस्व कम होने से आग लगी है। जब आग लगेगी तो धुआं उठेगा ही।
विधायक रवि राणा ने कहा कि यशोमती ठाकुर जल्द ही या कहें कि आगामी 6 महीनों में भाजपा में प्रवेश करेंगी। कांग्रेस कार्यकर्ता तो अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल को भी नहीं पहचानते, उन्हें यह भी पता नहीं है कि प्रदेश अध्यक्ष सपकाल हैं या नहीं। जल्द ही कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में प्रवेश लेने वाले हैं।