35,000 किसानों के खातों में 22.58 करोड़ जमा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Dhamangaon Railway News: जुलाई और अगस्त महीने में चांदूर उपविभाग के तीन तहसील में लगातार हुई बारिश और अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था। इस संदर्भ में कुल 58 हजार 416 प्रभावित किसानों में से 35 हजार 747 किसानों के खातों में अब तक 37 करोड़ 15 लाख में से 22 करोड़ 58 लाख रुपये जमा किए गए हैं।
चांदूर रेलवे की उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे ने बताया कि धामणगांव रेलवे, चांदूर रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर इन तीनों तहसील में जुलाई-अगस्त महीने में हुई भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं। चांदूर रेलवे में 19 हजार 510 किसानों को नुकसान हुआ, जिनके लिए 13 करोड़ 43 लाख रुपये मंजूर किए गए, जिनमें से 13 हजार 53 किसानों के खातों में 8 करोड़ 13 लाख रुपये जमा हुए।
धामणगांव रेलवे तहसील में 21 हजार 194 किसानों के नुकसान के लिए 12 करोड़ 39 लाख रुपये मंजूर हुए, जिनमें से 9 हजार 989 किसानों के खातों में 6 करोड़ 50 लाख रुपये जमा किए गए। नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 17 हजार 712 किसानों के लिए 11 करोड़ 32 लाख रुपये मंजूर हुए, जिनमें से 12 हजार 705 किसानों के खातों में 8 करोड़ 21 लाख रुपये जमा हुए।
ये भी पढ़े: Onion Farmers Problems: दिवाली पर बढ़ी प्याज किसानों की मुश्किलें, 11 दिन मंडियां रहेंगी बंद
जिन किसानों ने फार्मर आईडी नहीं बनाया है, उनके खातों में शेष राशि आने वाले दिनों में जमा की जाएगी। सितंबर महीने में हुई अतिवृष्टि के कारण सबसे अधिक नुकसान चांदूर रेलवे उपविभाग में हुआ है। सरकार के नए आदेशानुसार अब किसानों को तीन हेक्टेयर क्षेत्र के हिसाब से भारी सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही जुलाई-अगस्त में हुए नुकसान की अतिरिक्त भरपाई की रकम भी किसानों को दी जाएगी। इस संबंध में रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है।