धारणी हत्या मामले में एक गिरफ्तार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati Crime: धारणी के दाना मार्केट में भैंस की खरीद-फरोख्त के के बाद अकोला जिले के हिवरखेड स्थित युवक की हत्या की गई। वहीं इस हमले में दूसरा भाई रूप से घायल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश तीन टीमों द्वारा की जा रही है।
अकोला जिले के हिवरखेड निवासी अकील बेग (55) ने शिकायत में बताया कि वे अपने दो पुत्रों फाजील बेग (30) और नाजीम बेग (24) के साथ धारणी के दाना मार्केट में भैंसों की खरीद-फरोख्त के लिए आए थे। शाम लगभग 8।30 बजे हिवरखेड के ही कुछ परिचित युवक वहां पहुंचे और पुराने जमीन विवाद को लेकर झगड़ा शुरू किया। आरोपियों ने धारदार हथियार और लोहे की पाइपों से फाजील और नाजीम पर हमला कर दिया। उसी समय पुलिस वाहन को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल दोनों भाइयों को पुलिस की मदद से धारणी उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फाजील बेग को मृत घोषित कर दिया, जबकि नाजीम बेग का उपचार जारी है। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। धारणी पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश में तीन विशेष टीमें रवाना की गई हैं।
ये भी पढे़: Bhandara: 7 वर्ष से अटका है तुमसर-रामटेक रेलवे लाइन का काम, केंद्रीय मंत्री गडकरी को ज्ञापन सौंपा
पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी रईसोद्यीन ईकरामुद्यीन, अवेज खा आयाज खा पठाण, शे.शाहरूख शे.रोशन, शे.फन्ना शे. रोशन, शे. नदीम शे.काजीम, नदीम खा नयामत खा पठाण, अनील मोतिराम कराले, रोहित अनिल कराले, अझहर आजीमोद्यीन, अरबाज खान अयुब खान, इजाज खान अजाद खान, रईसोद्यील नाजोद्यीन, शाहरूख खान आमीर खान, साजीद खान नासर खान, काजीमोद्यील इकरामोद्यीन व शे. रोशन शे. आमद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।