अकोला में धर्मांतरण का विरोध (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: पातुर तहसील के चान्नी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंधारसांगवी में गुरुवार को कथित धर्मांतरण के प्रयास से गांव का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार, एक विशिष्ट धर्म के सात लोग आदिवासी समाज का धर्मांतरण करने के उद्देश्य से गांव पहुंचे थे। उनके साथ 30 से 40 बाहरी लोग भी मौजूद थे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
गांव के नागरिकों ने सोनाजी शिंदे के घर पर पहुंचकर विरोध जताया, जहां बाहरी लोगों की मौजूदगी को लेकर सवाल किए गए। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और माहौल बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हुई।
घटना की सूचना मिलते ही चान्नी पुलिस स्टेशन के थानेदार रविंद्र लांडे ने तत्काल आलेगांव चौकी के कर्मचारी राहुल वाघ को मौके पर भेजा। बाद में स्वयं लांडे पथक के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी बाहरी लोगों को हिरासत में लेकर चान्नी पुलिस स्टेशन भेजा गया। बालापुर के उप विभागीय पुलिस अधिकारी गजानन पडघन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा सभी व्यक्तियों के नाम, गांव, आधार कार्ड की जांच और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त तैनात कर दिया गया है।
धर्मांतरण के प्रयास की जानकारी मिलते ही तहसील और बार्शीटाकली के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता चान्नी पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बाहरी लोगों पर मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेने और पूछताछ जारी होने की जानकारी देकर कार्यकर्ताओं को शांत किया।
ये भी पढ़ें :- Akola News: सूरत से आगरा, दिल्ली से भोपाल… 10 शहर बदलकर भी पुलिस से नहीं बच पाया दरिंदा
चान्नी पुलिस स्टेशन के थानेदार रविंद्र लांडे ने कहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही मैं पथक के साथ मौके पर पहुंचा। सभी बाहरी व्यक्तियों को हिरासत में लेकर चान्नी पुलिस स्टेशन लाया गया है। नाम, गांव, आधार कार्ड की जांच और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।