अकोट फैल पुलिस (सोर्स: नवभारत)
Akola Municipal Election News In Hindi: अकोला मनपा चुनाव में विजयी हुए बीजेपी के नवनिर्वाचित पार्षद शरद तुरकर पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में अकोट फैल पुलिस ने मात्र 48 घंटे में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी दमदार कार्यवाही का प्रदर्शन किया है। चुनाव में शरद तुरकर विजयी हुए जबकि उनके ही पैनल के नितिन राउत पराजित हुए।
पराजय से नाराज होकर नितिन राउत ने अपने कार्यालय के पास गैरकानूनी लोगों को इकट्ठा कर शरद तुरकर पर प्राणघातक हमला किया। हमले मैं शरद तुरकर के सिर पर बड़े पत्थर से वार कर गंभीर रूप से घायल किया गया। अन्य आरोपियों ने लोहे के तराजू से भीहमला किया।शरद तुरकर के भाई भरत तुरकर को भी गाली-गलौज कर लात घूंसों से मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले में अकोट फैल पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने अकोट फैल, खदान, उमरी, रेलवे स्टेशन, बस स्थानक,अकोला शहर व आसपास के जिलों में गहन खोज की आरोपी लगातार ठिकाने बदलते रहे और मोबाइल सिमकार्ड बदलकर पुलिस को गुमराह करते रहे।
ये भी पढ़े: अकोला मनपा महापौर आरक्षण ड्रा कल,सत्ता समीकरण पर टिकी शहर की निगाहें
पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में पीआई शेख रहीम ने तीन अलग-अलग पथक तैयार किए। तकनीकी व बौद्धिक कौशल का उपयोग कर गोपनीय जानकारी जुटाई गई। अंततः आरोपी नितिन राउत (36) और शेख सोहेल शेख चांद (24) को अकोला रेलवे स्टेशन के पास आर.एस. होटल में छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस उप निरीक्षक अख्तर शेख के नेतृत्व में भेजे गए पथक ने दोनों आरोपियों को आर.एस. होटल से गिरफ्तार कर अकोट फैल पुलिस स्टेशन लाया। आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन दिन का पीसीआर लिया गया है।