अकोला न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: समृद्धि महामार्ग पर औषधि से भरे कंटेनर से 2.43 करोड़ रु मूल्य की जबरन चोरी के मामले में वाशिम पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अनुज तारे ने पत्र परिषद में बताया कि 23 जुलाई को भिवंडी से अंबोट कंपनी का कंटेनर (क्र।एमएच-04 जेके-7054) नागपुर, रायपुर, कटक व कोलकाता के लिए रवाना हुआ था। समृद्धि महामार्ग पर तीन लॉक तोड़कर 46 बॉक्स औषधि चोरी कर ली गई थी। कंपनी के प्रबंधक मनोज कुमार ने 30 जुलाई को कारंजा ग्रामीण थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
जांच में अपराध शाखा व सायबर सेल ने 85 संदिग्ध वाहनों की जानकारी जुटाई। ट्रक क्र एमपी-09 एचएच-9829 को ट्रैक कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इन चारों से पूछताछ में मुख्य आरोपी राजेंद्र चौहान व भारत घुडावद का नाम सामने आया, जिन्हें देवास (म।प्र।) से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से स्कॉर्पियो वाहन (क्र।एमपी-09 बीसी-3739), दो इलेक्ट्रॉनिक कटर व अन्य सामग्री जब्त की गई।
इस तरह अब तक 38.20 लाख का माल बरामद हुआ है। आरोपियों ने महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक व गुजरात में भी चोरी की बात स्वीकार की है। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने पर सभी को 12 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष इंगले द्वारा जारी है।
ये भी पढ़ें :- Akola News: अकोला में किसानों की डबल मार, बारिश थमी तो बढ़े कीट
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लता फड, उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाडवी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा, सायबर सेल व कारंजा ग्रामीण पुलिस की टीमें ने की। पत्र परिषद में पुलिस अधीक्षक अनुज तारे के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लता फड, उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रदपी पाडवी भी उपस्थित थे।