अकोला में राजस्व सप्ताह का शुभारंभ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: राजस्व सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने कहा कि इस सप्ताह के अंतर्गत चलाई जा रही जलद सेवा, शिविर और उपक्रमों की मुहिम केवल सप्ताह तक सीमित न रहे, बल्कि लोकहितकारी कार्यों और त्वरित सेवा की कार्यपद्धति को स्थायी रूप से अपनाया जाए।
कार्यक्रम का आयोजन नियोजन भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीता मेश्राम, पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, महापालिका आयुक्त डॉ. सुनील लहाने, निवासी उपजिलाधिकारी विजय पाटिल, उपजिलाधिकारी महेश परंडेकर, जोगेंद्र कट्यारे, निखिल खेमनार, उपविभागीय अधिकारी डॉ. शरद जावले, संदीपकुमार अपार, जिला भूमि अभिलेख अधिकारी भारती खंडेलवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल चिंचोले, तहसीलदार गौरी धायगुडे, अधीक्षक श्याम धनमने, जिला पूर्ति अधिकारी रविंद्र येन्नावार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी कुंभार ने कहा कि समय के साथ प्रशासनिक बदलावों को स्वीकारते हुए राजस्व विभाग ने उल्लेखनीय प्रगति की है। सातबारा संगणकीकरण, ई-चावडी, ॲग्रीस्टेक जैसी नई जिम्मेदारियों के साथ विभाग ने आपदा और तात्कालिक परिस्थितियों में भी त्वरित सेवा प्रदान की है। उन्होंने पारदर्शी प्रशासन की जिम्मेदारी को पहचानते हुए जलद, कार्यक्षम और तत्पर सेवा का स्थायी आदर्श स्थापित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेश्राम, पुलिस अधीक्षक चांडक और आयुक्त डा. लहाने ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ये भी पढ़े: IIT बॉम्बे के छात्र ने छत से कूदकर की आत्महत्या, रोहित सिन्हा के रूप में शिनाख्त
गत वर्ष की उत्कृष्ट कार्यप्रदर्शन के लिए निम्नलिखित अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार (मुर्तिजापुर), तहसीलदार सुरेश कव्हले (अकोला), नायब तहसीलदार डॉ. सागर भागवत, नितिन लोणकर, नीलेश सांगले, मंडल अधिकारी देवेंद्र खडके, ग्राम राजस्व अधिकारी संगीता दराडे, राजस्व सहायक अरुणा जोशी, वाहन चालक अमोल पवार, गजानन खोले, अन्य कर्मचारियों में प्रतिज्ञा कावरे, संजय गोमासे, संदीप साबले, दत्तू जुमडे, नीलेश शेंडे, उज्ज्वला कातखेडे, प्रमोद रंगारी, अनिल घ्यारे, स्वप्नील पागृत, संजय भालेराव, सुनीता शिंदे का समावेश है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारी डी. टी. पंधरे, कल्पना वानखडे, दीपक सोलंके, दत्तात्रय टोहरे, शंकर मरसकोल्हे आदि का सम्मान किया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ई-राशन कार्ड, आयु व अधिवास प्रमाणपत्र, सावन बाल योजना आदि के प्रमाणपत्र लाभार्थियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम का प्रास्ताविक निवासी उपजिलाधिकारी पाटिल ने किया तथा संचालन अधीक्षक धनमने ने किया।