एसटी बस के निकले पहिए (सौजन्य-नवभारत)
Akola News: अकोला जिले के तेल्हारा डिपो से रविवार सुबह रवाना हुई एसटी बस एक बड़े हादसे से बच गई। एसटी बस क्र.एमएच-40 एन-9973 के पिछले दोनों पहिए चलते समय अचानक अलग हो गए, जिससे बस में सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी। लेकिन चालक और वाहक की तत्परता व सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई।
यह बस नेर-पंचगव्हाण-अकोला मार्ग पर दौड़ रही थी। नेर-नांदखेड गांव के पास बस ने अचानक कंडक्टर साइड की ओर झटका लिया। चालक ने तुरंत स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही क्षणों में बस चालक की ओर झुकने लगी। ऐसे समय में चालक ने धैर्य और कौशल का परिचय देते हुए बस को पलटने से बचा लिया। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
देखने पर पता चला कि बस के पिछले चार पहियों में से दो पहिए एक्सल सहित टूट गए थे। साथ ही पीछे की तीन पाटियां भी क्षतिग्रस्त थीं, जिससे बस के गिरने की आशंका बन गई थी। बावजूद इसके, चालक के नियंत्रण से बस को सुरक्षित रूप से रोका गया। इस घटना के बाद तेल्हारा एसटी डिपो की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। चलती बस के पहिए अलग होना एक गंभीर तकनीकी त्रुटि और देखरेख में लापरवाही को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें – जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव के लिए 13 को होगा आरक्षण ड्रा, SC-ST और OBC के लिए रिजर्व होंगी सीटें
यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने इस पर नाराजगी जताते हुए तत्काल जांच की मांग की है। इस भयावह स्थिति में चालक कुटाले और वाहक खुमकर की सतर्कता ने यात्रियों की जान बचाई। यात्रियों ने चालक की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और इसे एक चमत्कारिक बचाव बताया। प्रशासन से अपेक्षा है कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।