पातुर पुलिस (सौ. नवभारत )
Akola News In Hindi: पातुर तहसील के ग्राम अंबाशी में हुई हत्या की गुत्थी पातुर पुलिस ने सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 10 सितंबर 2025 को लगभग शाम 4 बजे की है। मृतक नागेश गोपनारायण (40) निवासी कानशिवणी अपनी पत्नी से पिछले छह माह से अलग रह रहा था।
नशे की हालत में वह अपनी बड़ी साली के घर पहुंचा और पत्नी के ठिकाने के बारे में पूछताछ करते हुए बड़ी और छोटी साली से मारपीट करने लगा। इसी दौरान बड़ी साली का पुत्र बीच-बचाव के लिए आया और पास पड़ी लकड़ी व किसी धारदार हथियार से नागेश के सिर व पीठ पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पातुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने गोपनीय सूत्रों की मदद से मात्र एक घंटे में अंबाशी व आसपास के क्षेत्रों से उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सिद्धार्थ चोटमल (22), निवासी अंबाशी, तह. पातुर, जि। अकोला, रेखा चोटमल (45), निवासी अंबाशी, तह. पातुर, जि. अकोला और नंदा डोंगरे (40), निवासी मलकापुर, जि. अकोला शामिल हैं। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया। पातुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें :- कुपोषण के खिलाफ बड़ी जीत, पुणे की ‘बालक दत्तक योजना’ ने लिखा सफलता का अध्याय
इस कार्रवाई का मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी (बालापुर) गजानन पडघन ने किया। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक हनुमंत डोपेवाड, उपनिरीक्षक बंडु मेश्राम, साथ ही स्टाफ के तारासिंह राठोड़, हवालदार वसीमोद्दीन, वसीम शेख, अनिल ठाकरे, शरद साबे, शंकर बोरकर और अक्रम पठान ने संयुक्त रूप से यह सराहनीय कार्रवाई की।