
नाना पटोले (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Akola News: अकोला जिले के साकोली संभाग में पंचायत समिति की वार्षिक आमसभा मंगलमूर्ति सभागृह में हुई। विधायक नाना पटोले ने अधिकारियों को जनता के गंभीर सवालों पर ढिलाई बरतने पर कड़ा रुप अपनाया है। उन्होंने कहा कि, जनता के गंभीर प्रश्नों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस आमसभा में प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, ज़िला परिषद सभापति शीतल राऊत, उप-विभागीय अधिकारी स्वाती देसाई, तहसीलदार निलेश कदम, गट विकास अधिकारी पी. वी. जाधव, पंचायत समिति सभापति ललित हेमणे, उपसभापति करूणा वालोदे सहित अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। आमसभा में कुल 26 विषयों पर चर्चा हुई।
किसानों और सरपंचों के प्रमुख सवालों में घरकुल और यूरिया खाद की कमी, धान की राशि की लंबित भुगतान, ग्राम पिंडकेपार में गरीबों के घरकुल रद्द होने के कारण शामिल थे। जब अधिकारियों ने संबंधित समस्या के संबंध में दो हफ्ते पहले उठाए गए हफ्तों का हवाला दिया, तो विधायक पटोले ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।
ग्रामसेवक संघ और तहसील सरपंच संघ ने विधायक पटोले का शाल-श्रीफल देकर सत्कार किया। इसके अलावा आदर्श गांव, स्मार्ट ग्राम और संत गाडगेबाबा ग्रामस्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित गावों तथा डिजिटल स्मार्ट जिला परिषद के शिक्षकों को भी मान्यता दी गई।
यह भी पढ़ें – Akola: धुआंधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, खरीफ फसलों को नुकसान, बांधों में जलस्तर लबालब
आमसभा में कृषि, स्वास्थ्य, महसूल, शिक्षा, महिला व बाल विकास, समाज कल्याण, पशु चिकित्सा, ग्रामीण जलसिंचन, ग्रामीण विकास, लेखा व वित्त सहित सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारी, ग्रामसेवक, सरपंच, उपसरपंच और पंचायत सदस्य उपस्थित थे। गट विकास अधिकारी जाधव 2025-26 वर्ष के विकास कार्यों की पूरी जानकारी प्रस्तुत की।






