राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का 'विरोध प्रदर्शन' (सौजन्य-नवभारत)
Akola News: अकोला जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के संदर्भ में सांसद संजय राउत के बयान का विरोध करते हुए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने सोमवार को शहर में ‘विरोध प्रदर्शन’ किया। यह आंदोलन बस स्टैंड के सामने धिंग्रा चौक पर हुआ।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर संजय राउत के बयान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर पार्टी के नेता विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार का शासन, वित्तीय अनुशासन और आम लोगों के प्रति उनका समर्पण पूरे महाराष्ट्र को पता है। उन्होंने संजय राउत के बयान को बेहद निचले दर्जे का और पक्षपातपूर्ण बताया।
इस विरोध में पार्टी के कई युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमोल कालणे ने चेतावनी दी कि अगर सांसद संजय राउत ने अपना बयान वापस नहीं लिया, तो पूरे महाराष्ट्र में आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किस बात का संदेह? चुनाव की अटकलों पर लगी मुहर, सही साबित हुई आशंका
जिलाध्यक्ष मोहम्मद बहुजमा ने कहा, हमारे नेता हमारा स्वाभिमान हैं, और जो लोग उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। इस आंदोलन में जिलाध्यक्ष बटुजमा के नेतृत्व में प्रतिभा अवचार, विकास पवार, अरविंद पाटिल, प्रकाश खाडे, विनोद कोगदे, शुभम तिडके, उमेर अदनान, सदाशिव शेलके, विजय उजवने, श्रीकांत शिरसाट उपस्थित थे।