अकोला में देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-नवभारत)
अकोला: अकोला जिले में 2,588.55 करोड़ की लागत से सिंचाई, सड़क, अस्पताल, सांस्कृतिक भवन, खेल परिसर तथा प्रशासनिक भवनों जैसे कुल 21 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों संपन्न हुआ। इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी। इन विकास कार्यों के भूमिपूजन का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित नियोजन भवन में हुआ।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी कार्यालय की नवीन, सुसज्ज और तकनीकी सुविधाओं से युक्त इमारत का लोकार्पण किया, जिसमें स्वागत कक्ष, हिरकणी व आनंदी कक्ष, आवश्यक दस्तावेजों हेतु किऑस्क सुविधा का निरीक्षण भी किया गया। इसी तरह से अकोला के तहसील, उपविभागीय अधिकारी कार्यालय की अद्ययावत इमारत, महिला व बालविकास भवन का लोकार्पण हुआ। इसके अतिरिक्त विभिन्न परियोजनाओं का ऑनलाइन भूमि पूजन भी संपन्न हुआ, जिनमें 454.62 करोड़ की लागत से पूर्णा नदी पर काटीपाटी बैरेज परियोजना, जिससे सिंचाई सुविधा में सुधार होगा।
151.56 करोड़ से सर्वोपचार अस्पताल में नया वॉर्ड भवन, 129.23 करोड़ से पुलिस कर्मचारियों के लिए 246 आवासीय भवन व परिसर विकास, 5 करोड़ से अकोला तालुका क्रीड़ा संकुल, मुर्तिजापुर के हिवरा कोरडे व पारद में 33/11 केवी उपकेंद्र, 45 करोड़ (10 मेगावॉट) व 9 करोड़ (2 मेगावॉट) की लागत से सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट, अकोला और अकोट में 9 करोड़ से सीसीटीवी परियोजना का उद्घाटन किया गया।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी आज अकोला येथे जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या नवीन व अद्ययावत इमारतीचे लोकार्पण केले. याप्रसंगी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी कार्यालयातील स्वागत कक्ष, हिरकणी कक्ष, आनंदी कक्ष तसेच आवश्यक दस्तऐवज मिळण्यासाठी उपयुक्त ‘किऑस्क’ सुविधेची पाहणी केली.… pic.twitter.com/WDGhibn1KQ
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 11, 2025
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री का स्वागत पालक मंत्री एड. फुंडकर और जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने मेलघाट की प्रतीक प्रतिमा भेंट प्रदान कर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के अकोला हवाई अड्डे पर आगमन के अवसर पर पालकमंत्री एड. फुंडकर, सांसद अनुप धोत्रे, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक हरीश पिंपले, विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक किरण सरनाईक, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. रणजीत पाटिल, जिलाधिकारी अजीत कुंभार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
सड़क विकास के नाम पर महाराष्ट्र के लोगों से वसूला 2,11,05,00,00,000 टोल टैक्स, आंकड़े उड़ा देंगे होश
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, श्रम मंत्री तथा जिले के पालक मंत्री एड. आकाश फुंडकर, सांसद अनूप धोत्रे, विधायक रविंद्र चव्हाण, विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक हरीश पिंपले, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक किरण सरनाईक, विधायक श्याम खोडे, विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल, पुलिस महानिरीक्षक रामराव पोकले, जिलाधिकारी अजीत कुंभार, पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।