E-बस प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार
Charging Station Work Completed In Akola: पर्यावरणपूरक सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) ने अकोला विभाग में ई-बस सेवा का विस्तार शुरू कर दिया है। फिलहाल यहां पर 17 ई बसें कार्यरत हो गयी हैं। इससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ई-बस सेवा का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगा।
पहले चरण में अकोला विभाग को चार ई-बसें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें अकोला डिपो क्रमांक-2 को सौंपा गया था। इन बसों ने अकोला से अमरावती, वाशिम और बालापुर मार्गों पर सेवा शुरू की थी। अब प्राप्त 13 बसों में से 6 बसें डिपो क्रमांक-2 को और सात बसें डिपो क्रमांक-1 को दी जाएंगी। विभाग को भविष्य में और भी ई-बसें मिलने की संभावना है, जिन्हें अन्य डिपो में वितरित किया जाएगा।
ई-बसों के संचालन हेतु अकोला विभागीय वर्कशॉप, कौलखेड में चार्जिंग सेंटर की स्थापना की गई है। इसका काम पूरा हो गया है। प्रत्येक ई-बस में 43 यात्रियों की बैठने की क्षमता है और यह 80 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है। सेवा का विस्तार चरणबद्ध रूप से किया जाएगा और अन्य मार्गों पर भी ई-बसें चलाई जाएंगी। वर्तमान में अकोला से अमरावती के लिए दो फेरी, वाशिम के लिए चार फेरी और बालापुर के लिए 12 फेरे प्रतिदिन संचालित की जा रही हैं। इस पहल से न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक परिवहन सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इस बारे में एसटी महामंडल के विभाग नियंत्रक विलास राठोड़ से पूछने पर उन्होंने बताया कि, यहां पर कौलखेड़ में चार्जिंग स्टेशन का काम पूरा हो गया है। कारंजा लाड़ में चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू है, इसके बाद वाशिम में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण होगा, फिर अकोट में भी चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां से ई बसें छत्रपति संभाजी नगर, नांदेड इसी तरह अमरावती, नागपुर, यवतमाल तक जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: ₹15 लाख से कम कीमत में ADAS वाली टॉप 5 कारें, अब हर भारतीय के लिए संभव हुई स्मार्ट और सेफ ड्राइविंग
उन्होंने जानकारी दी कि, 70 ई बसों की मांग की गयी थी जिसमें से 17 ई बसें आ गयी हैं। चार्जिंग स्टेशनों के काम पूरे होने के बाद और भी ई बसें आएंगी। उन्होंने जानकारी दी कि बड़ी संख्या में हमारे यात्रियों को ई बसों का लाभ मिल रहा है। जल्दी ही चार्जिंग स्टेशनों के काम पूरे करवाने का महामंडल का प्रयास है।