महावितरण (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: महावितरण ने उपभोक्ताओं को बेहतर और त्वरित सेवा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लघुदाब वर्ग के औद्योगिक, व्यावसायिक, घरेलू और अन्य उपभोक्ताओं के लिए 157 किलोवॉट तक की बिजली भारवृद्धि के ऑनलाइन आवेदन को स्वचालित रूप से मंजूर करने की प्रक्रिया शुरू की है।
यह सुविधा महावितरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसके माध्यम से अब उपभोक्ताओं को आधारभूत यंत्रणा की आवश्यकता न होने पर केवल 24 से 48 घंटे में बिजली भारवृद्धि की मंजूरी और कार्यान्वयन प्राप्त हो सकेगा।
मुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इज ऑफ लिविंग संकल्पना के अनुरूप महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र ने इस स्वचालित प्रणाली को विकसित कर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवापर्व के अवसर पर इसे लागू किया है। अब उपभोक्ता महावितरण की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने लॉगिन से बिजली भारवृद्धि या कमी का आवेदन कर सकते हैं।
पूर्व में मंजूरी प्रक्रिया मैन्युअल होने के कारण इसमें काफी समय लगता था, लेकिन अब 157 किलोवॉट तक की बिजली भारवृद्धि के लिए स्वचालित कोटेशन जारी किया जाएगा और उसका भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा। यदि मीटर बदलने या आधारभूत यंत्रणा की आवश्यकता नहीं है, तो स्वचालित प्रणाली के माध्यम से बिजली भारवृद्धि की मंजूरी दी जाएगी और 24 घंटे में इसे लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- उपभोक्ता अधिकार की जीत, बीमा धारकों के लिए मिसाल बना Akola का फैसला
यदि सिंगल फेज के स्थान पर थ्री फेज की मांग की जाती है, तो संबंधित एजेंसी को स्वचालित रूप से नया मीटर लगाने का आदेश दिया जाएगा और यह प्रक्रिया लगभग 48 घंटे में पूरी हो जाएगी। वहीं, जिन स्थानों पर आधारभूत यंत्रणा की आवश्यकता होगी, वहां महावितरण द्वारा संबंधित एजेंसी को स्वचालित रूप से सूचित कर यंत्रणा निर्माण का अनुमानित बजट मंजूर किया जाएगा और इसकी जानकारी समय-समय पर उपभोक्ता को दी जाएगी। लघुदाब वर्ग में तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। 0 से 7।5 किलोवॉट, 7।5 से 20 किलोवॉट और 20 से 157 किलोवॉट। इन सभी श्रेणियों के लिए स्वचालित मंजूरी प्रणाली लागू की गई है। उपभोक्ताओं को केवल ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान करना होगा, बाकी प्रक्रिया महावितरण द्वारा स्वचालित रूप से पूरी की जाएगी। उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ई-मेल पर प्राप्त होगी।