गिरफ्तार किए गए 9 अपराधी, फोटो- नवभारत
Akola police raid Online Gambling Gang: अकोला जिले में नए साल के पहले ही दिन अकोला पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बोरगांव मंजू क्षेत्र में संचालित हो रहे एक हाई-टेक ऑनलाइन जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने 9 आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य फरार होने में सफल रहे।
बोरगांव मंजू पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में योगेश फुटवेयर दुकान के पास स्थित एक कमरे में ‘फल गेम एशिया’ (Fruit Game Asia) नामक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सट्टा खिलाया जा रहा है। यहाँ 0 से 9 अंकों के चार्ट के आधार पर आम नागरिकों को लालच देकर उनसे बड़ी रकम दांव पर लगवाई जा रही थी। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तकनीकी उपकरणों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस ने मौके से टकाई कंपनी का एलसीडी टीवी, दो सीपीयू, दो मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, तीन मोबाइल फोन और नकद राशि जब्त की है। पुलिस द्वारा जब्त की गई कुल सामग्री की कीमत 70,410 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने डिजिटल वजन कांटे और चार्ट्स को भी कब्जे में लिया है जिसका उपयोग अंकों के खेल के लिए किया जाता था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी और उपविभागीय पुलिस अधिकारी वैशाली मुले के दिशा-निर्देशों पर अंजाम दिया गया। टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अनिल गोपाल और उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर लांडे ने किया। इस टीम में अक्षय देशमुख, पंकज बोराखडे, आकाश जंजाल, अजिंक्य हलदे और अनिल राठोड जैसे जांबाज कर्मचारी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: कौन हैं सदानंद दाते जिन्हें मिली DGP की कुर्सी? आतंकी कसाब से जान पर खेल लिया था लोहा, जानिए सबकुछ
पुलिस ने इस मामले में शुभम चौधरी, ऋषिकेश कुटे, कल्पक इंगोले, शंकर शेंद्रे, विजय रायपुरे, गुलाबखा हबीबखा, प्रकाश दामोदर, मोहम्मद नईम और सय्यद साकीब को गिरफ्तार किया है। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर दो मुख्य आरोपी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें रवाना कर दी हैं। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप का मुख्य सर्वर कहाँ से संचालित हो रहा था।