गाड़ियों की जांच करते पुलिसकर्मी (फोटो नवभारत)
Akola Law And Order News: नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों को देखते हुए अकोला पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से 15 नवंबर की रात व्यापक आकस्मिक नाकाबंदी अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के निर्देश पर यह कार्रवाई जिलेभर में शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक की गई, जिसमें 40 स्थानों पर पुलिस टीमों ने सुरक्षा जांच को अंजाम दिया।
नाकाबंदी के दौरान कुल 1248 वाहनों की सख्त तलाशी ली गई। मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न उल्लंघनों में पुलिस ने 240 मामलों में कार्रवाई करते हुए 1,42,500 रुपये का जुर्माना वसूला। यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती।
शहर की शांति भंग करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले 93 व्यक्तियों के खिलाफ मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं, शराब प्रतिबंध अधिनियम के तहत 4 मामले और कोटपा कानून (तंबाकू नियंत्रण) के तहत 2 प्रकरण दर्ज किए गए।
पूरे अभियान के दौरान उपविभागीय पुलिस अधिकारियों ने नाकाबंदी स्थलों का निरीक्षण किया, जबकि सभी थाना प्रभारी सक्रिय रूप से अपनी भूमिकाओं में जुटे रहे। पुलिस अधीक्षक चांडक ने अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनावी माहौल में सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र निकाय चुनाव: नामांकन का आखिरी दिन आज, उम्मीदवारों की लगी लंबी कतार
पुलिस अधीक्षक चांडक ने नागरिकों से अपील की कि वे कानून का पालन करें, किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। एसपी चांडक ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और अनुशासन कायम रहे।
अकोला पुलिस की इस कार्रवाई से चुनाव पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है और कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने का संदेश स्पष्ट रूप से सामने आया है।