अकोला न्यूज
Akola News In Hindi: सिविल लाइन पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 16 बैटरियां और एक दुपहिया वाहन सहित कुल 1,65,000 रु मूल्य का चोरी का माल बरामद किया गया है।
यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता योगेश नावकार (52), निवासी छोटी उमरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो लोडिंग ऑटो और एक ट्रक की बैटरियां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थीं। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शेख शाकीर शेख अजाज (23), निवासी लक्ष्मी कॉलनी, अकोट फैल और अलजासीम मोहम्मद शफी (24), निवासी भगतवाडी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शेख शाकीर के पास से चोरी में इस्तेमाल किया गया 20 हजार रु। मूल्य का दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।
ये भी पढ़ें :- Fake Divyang Certificate पर गिरेगी गाज – सचिव तुकाराम मुंडे का बड़ा फैसला
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बड़ी उमरी परिसर में भी ट्रक की बैटरी चोरी का एक अन्य मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मनीष गिरी (42), निवासी विश्वकर्मा नगर, बड़ी उमरी ने बताया कि विश्वकर्मा मंदिर के पास राष्ट्रीय स्कूल मार्ग पर संजय देशमुख की खुली जगह में खड़े ट्रक की बैटरियां अज्ञात चोरों ने चुरा लीं। इस घटना में लगभग 25 हजार रु मूल्य की बैटरियां चोरी हुईं। इस मामले में भादंसं की धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच एएसआई कैलास दैया के मार्गदर्शन में की जा रही है। पुलिस की सक्रियता से एक मामले में सफलता मिली है, जबकि दूसरे प्रकरण में चोरों की तलाश जारी है।