अकोला न्यूज
Akola Instagram friendship fraud case: अकोला के मूर्तिजापुर में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती और फिर विश्वासघात की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला अकोला जिले के मूर्तिजापुर शहर से सामने आया है, जहाँ इंस्टाग्राम पर हुई एक पहचान ने 25 वर्षीय युवती की जिंदगी में तूफान ला दिया। शादी का झांसा देकर युवती के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाने वाले एक युवक के खिलाफ मूर्तिजापुर शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता तहसील के एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। वर्ष 2021 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान जवला निवासी आरोपी ऋषिकेश कुणबीथोप (27) से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और आरोपी ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी ने शादी का पक्का भरोसा दिलाकर युवती का विश्वास जीत लिया।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने 1 जनवरी 2021 से लेकर 1 अगस्त 2025 के बीच युवती को कई बार राष्ट्रीय महामार्ग-53 पर स्थित एक लॉज में बुलाया। वहां शादी का वादा दोहराते हुए उसने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी के वादे पर भरोसा करते हुए पीड़िता ने इस दौरान अपने लिए आए कई अन्य शादी के रिश्तों को भी ठुकरा दिया।
यह भी पढ़ें – अकोला में खौफनाक वारदात, तंबाकू मांगने पर विवाद, फिर लोहे की सरिया से वार कर उतारा मौत के घाट
जब पीड़िता ने आरोपी ऋषिकेश पर शादी करने का दबाव बनाया, तो वह लगातार टालमटोल करने लगा। आरोपी की नीयत भांपने के बाद पीड़िता को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।
मानसिक रूप से आहत होकर युवती ने 31 दिसंबर की शाम मूर्तिजापुर शहर पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी के खिलाफ आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी ऋषिकेश कुणबीथोप के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।