अकोला न्यूज
Akola Police MPDA action 2026: अकोला जिले में नए साल की शुरुआत और आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अकोला पुलिस और जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। जिले की कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने ‘क्लीनअप’ अभियान शुरू किया है।
इसी के तहत अकोला पुलिस ने जिले के 21वें सबसे खतरनाक अपराधी आकाश उर्फ करण थुकेकर (24) के खिलाफ ‘एम.पी.डी.ए.’ (MPDA) एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे एक वर्ष के लिए स्थानबद्ध (Detain) कर दिया है।
पाबंदियां लेबर कॉलोनी, कृषि नगर का निवासी आकाश थुकेकर इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर हत्या का प्रयास, जबरन चोरी, घातक हथियारों से हमला, अवैध हथियार रखने और जान से मारने की धमकी जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस प्रशासन ने पूर्व में भी उस पर कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी, लेकिन जेल से बाहर आते ही वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाता था। उसकी लगातार बढ़ती गुंडागर्दी को देखते हुए यह सख्त कदम उठाना अनिवार्य हो गया था।
पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने आकाश थुकेकर की आपराधिक कुंडली तैयार कर उसे स्थानबद्ध करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा था। जिलाधिकारी वर्षा मीणा ने सभी कानूनी पहलुओं की बारीकी से जांच की और स्वतंत्र स्रोतों से पुष्टि की कि आरोपी समाज की शांति के लिए अत्यंत खतरनाक है। जनहित और सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने आकाश को एक वर्ष के लिए अकोला जिला कारागृह में स्थानबद्ध करने का अंतिम आदेश जारी किया।
यह भी पढ़ें – केस होना और गुनाह साबित होना अलग, चंद्रशेखर बावनकुले की दोटूक, पुणे टिकट विवाद पर भाजपा का बचाव!
आदेश मिलते ही अकोला पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर आकाश उर्फ करण थुकेकर को धर दबोचा और उसे तुरंत जिला कारागृह भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी, उप-विभागीय अधिकारी सुदर्शन पाटिल, स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक शंकर शेलके और सिविल लाइन थाना निरीक्षक मालती कायटे की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले के अन्य अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि चुनाव और उत्सवों के दौरान जो भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उस पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी। अकोला पुलिस का लक्ष्य जिले को पूरी तरह से ‘क्राइम फ्री’ और भयमुक्त बनाना है।