प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Akola Illegal Banners News: अकोला शहर के प्रमुख मार्गों, प्रभागों और गलियों में मनपा चुनाव विभाग की अनुमति लिए बिना राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा अवैध झंडे, होर्डिंग्स और बैनरबाजी बड़े पैमाने पर की जा रही है। चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है और मतदान में अब केवल सात दिन शेष हैं। ऐसे में मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए उम्मीदवारों के बीच होर्डिंग्स और बैनरों की होड़ मची हुई है।
आचार संहिता लागू होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन खुलेआम हो रहा है, जबकि मनपा की पथक कार्रवाई से उदासीन दिखाई दे रहा है। शहर के चौक-चौराहों और गलियों में इन अवैध बैनरों से शहर की छवि विद्रूप हो रही है।
विभिन्न मुख्य मार्गों पर बिना अनुमति होर्डिंग्स और बैनरों का सैलाब देखने को मिल रहा है। नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को महानगरपालिका के चुनाव विभाग में शुल्क जमा कर रसीद और लाइसेंस लेना आवश्यक है, जिसे संबंधित बैनर या होर्डिंग पर प्रदर्शित करना होता है। लेकिन कई उम्मीदवार पैसे बचाने के लिए बिना लाइसेंस बैनरबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- एक पल की लापरवाही और चली गई जान! रोड रोलर ने इंजीनियर को कुचला, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसे का दर्दनाक Video
चुनाव प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु मनपा ने ‘वन विंडो लाइसेंस कक्ष’ शुरू किया है, जिसके माध्यम से बैनर, होर्डिंग्स और प्रचार सामग्री के लिए लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी कर बैनरबाजी जारी है।
चुनाव विभाग को पहले ही बिना अनुमति लगाए गए झंडे, बैनर और होर्डिंग्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई उम्मीदवार बिना अनुमति बैनरबाजी करता है तो उड़न दस्ते को तत्काल कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी स्पष्ट सूचना मनपा प्रशासन की ओर से दी गई है।