अकोट नगर परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Akola Municipal Council Election Update: अकोला जिले की अकोट, तेल्हारा, हिवरखेड, मुर्तिजापुर और बालापुर नगर परिषद तथा बार्शीटाकली नगर पंचायत में उपाध्यक्ष और स्वीकृत सदस्यों का चयन 13 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए विशेष सर्वसाधारण सभा दोपहर 1 बजे आयोजित की गई है।
इन नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 2 दिसंबर तथा बालापुर नगरपरिषद के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था। 21 दिसंबर को मतगणना संपन्न हुई। इसमें अकोट, तेल्हारा, हिवरखेड और मुर्तिजापुर में भाजपा, बालापुर में कांग्रेस तथा बार्शीटाकली नगर पंचायत में वंचित आघाड़ी का उम्मीदवार नगराध्यक्ष पद पर विजयी हुआ। अब उपाध्यक्ष और स्वीकृत सदस्यों की औपचारिक नियुक्ति सर्वसाधारण सभा में होगी।
सोमवार को जिलाधिकारी वर्षा मीणा की अध्यक्षता में नव-निर्वाचित नगराध्यक्ष और नगरसेवकों की बैठक हुई, जिसमें पक्ष, आघाड़ी और गुट को मान्यता दी गई। 5 से 12 जनवरी के बीच स्वीकृत सदस्य प्रस्ताव सहायक आयुक्त नगर परिषद प्रशासन के पास जमा करने होंगे। नगर परिषद और नगर पंचायतों में कुल सदस्य संख्या के 10 प्रतिशत के आधार पर स्वीकृत सदस्य चुने जाएंगे। इसी दिन उपाध्यक्ष और विषय समिति सभापति का भी चयन होगा।
यह भी पढ़ें:- समृद्धि महामार्ग पर बड़ा ट्रैफिक अलर्ट: 13 जनवरी तक कुछ लेन रहेंगी बंद, जानें पूरा शेड्यूल
अकोला नगर परिषद प्रशासन सहायक आयुक्त डॉ. विश्वनाथ वडजे ने बताया कि नगर परिषद और नगर पंचायतों के सीधे नगराध्यक्ष व नगरसेवकों के चुनाव के बाद अब पहली आम सभा में उपाध्यक्ष और नामनिर्देशित सदस्यों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 13 जनवरी को पहली आम सभा का आयोजन किया गया है।