अकोला पुलिस ने दबोचा लहसुन चोर को (सौजन्य-नवभारत)
Akola Police Action News: एमआईडीसी अकोला पुलिस ने तेज़ और संगठित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का लहसुन माल, वाहन और मोबाइल सहित कुल 13,46,000 का माल बरामद किया गया है।
शिकायतकर्ता दीपक अजमेरा (27), निवासी उज्जैन, मध्य प्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जनवरी को इंदौर से हैदराबाद के लिए 73 कट्टे लहसुन लेकर जाते समय अकोला के शिवर टी पॉइंट पर उनकी बोलेरो गाड़ी का टायर फट गया। इसी दौरान उन्होंने बिना नंबर प्लेट वाली महिंद्रा वीरो पिकअप गाड़ी से माल भेजने का सौदा किया।
चालक ने धोखाधड़ी करते हुए 42 कट्टे (1680 किलो) लहसुन, जिसकी कीमत 3,36,000 थी, लेकर फरार हो गया। पुलिस ने 29 जनवरी को बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी जांच में आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर लोकेशन शिवनी, मध्य प्रदेश में मिली।
वहां दबिश देकर आरोपी मोहम्मद कैफ अब्दुल रऊफ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से 3,36,000 रु। का 42 कट्टे लहसुन, 10 लाख रु. मूल्य की महिंद्रा वीरो पिकअप गाड़ी और 10 हजार रु। का सैमसंग मोबाइल बरामद किया।
यह भी पढ़ें:- अकोला मनपा में MIM की तटस्थता पर सियासी घमासान, भाजपा ने सत्ता समीकरण साधकर जीत पक्की की
इस तरह अकोला पुलिस ने कुल 13 लाख 46 हजार रु. मूल्य का माल बरामदगी की। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायालयीन कस्टडी में भेजा गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी। चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटिल और एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में सहायक एमआईडीसी अकोला के थानेदार पुलिस निरीक्षक राहुल जंजाल, पुलिस उपनिरीक्षक दयाराम राठोड़ और पुलिस दल ने संयुक्त रूप से की।