अकोला के किसान (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: जिले के किसानों का संकट कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। इस वर्ष जिले के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने के कारण खरीफ फसलों का भारी नुकसान हो चुका है। बड़ी मुश्किल में बारिश रुकी है तो अब विभिन्न क्षेत्रों में फसलों पर कीटकों का संक्रमण देखा जा रहा है।
पिछले माह में दिनांक 17 व 18 अगस्त को जिले के अनेक क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने के कारण खरीफ फसलों का भारी नुकसान हो चुका है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक रिपोर्ट में जिले की 6 तहसीलों में 59,289 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का नुकसान होने की जानकारी सामने आयी है। इसके पश्चात 27 व 28 अगस्त को फिर एक बार किसानों को अत्यधिक बारिश का सामना करना पड़ा है। ‘
जिसमें जिले की तीन तहसीलों में फिर से 7,875 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त माह में अकोला तहसील, मुर्तिजापुर तहसील, पातुर तहसील, बार्शीटाकली तहसील, तेल्हारा तहसील तथा अकोट तहसील में इस तरह छह तहसीलों में फसलों का सर्वाधिक नुकसान हुआ है। किसानों का ध्यान इस ओर लगा हुआ है कि, कब यह रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जाएगी और कब किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद मंजूर की जाएगी।
जिले का किसान पिछले कुछ वर्षों से लगातार नैसर्गिक संकटों से जूझ रहा है इस कारण अनेक क्षेत्रों में किसान आर्थिक संकट में आ गए हैं। सरकार का काम है कि वह तुरंत इन किसानों को नुकसान भरपाई के रूप में आर्थिक मदद प्रदान करें। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का काम है कि वे किसानों को आर्थिक मदद दिलवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं।
जिले की बालापुर तहसील में कुछ दिनों तक लगातार हुई बारिश के कारण फसलों का नुकसान हुआ है। उस पर लगातार बदरीला मौसम होने के कारण फसलों पर विविध कीटकों का संक्रमण बढ़ रहा है। किसानों ने बताया कि, लगातार बारिश शुरू रहने के कारण फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव भी नहीं किया जा सकता है। इसी तरह से फसलें खराब हो रही है। बार्शीटाकली तहसील में स्थित महान गांव तथा आस पास के क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल पर कीटकों का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसी तरह की परिस्थिति मुर्तिजापुर, अकोट, तेल्हारा, अकोला तथा पातुर तहसीलों के कुछ क्षेत्रों की है जहां किसान काफी परेशान देखे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एआई का डंडा!, 470 करोड़ का जुर्माना, पर जेब में आए केवल 51 करोड़
अकोला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक अमानकर ने कहा कि जिले के अनेक क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण कई किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। किसान इस समय संकट की स्थिति में है। सरकार का काम है कि, इस परिस्थिति में किसानों को तुरंत नुकसान भरपाई की आर्थिक मदद करें।