इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार एसटी महामंडल के अकोला विभाग को जल्द ही नई इलेक्ट्रिक ‘शिवाई’ बसें मिलने जा रही हैं। इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन की स्थापना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और परियोजना के अंतिम चरण की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।
अनुमान है कि आने वाले एक महीने में पहले चरण के तहत अकोला विभाग को 10 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी) ने राज्य के कई हिस्सों में इलेक्ट्रिक शिवाई बस सेवा पहले ही शुरू कर दी है। विदर्भ क्षेत्र में नागपुर और अमरावती विभागों में यह सेवा हाल ही में शुरू हुई, परंतु अकोला में आवश्यक बुनियादी ढांचे का काम अधूरा होने के कारण अब तक बसों की आपूर्ति नहीं हो पाई थी।
अब चार्जिंग स्टेशन का निर्माण पूरा हो चुका है और शेष कार्य भी तेजी से निपटाया जा रहा है। जल्द ही एसटी महामंडल को 10 बसों का प्रस्ताव भेजकर सेवा शुरू की जाएगी। अकोला में बनाए गए चार्जिंग स्टेशन का काम पिछले छह महीनों से चल रहा था। ई-शिवाई बसों की टिकट दरें सामान्य शिवशाही बसों की तुलना में थोड़ी अधिक होंगी, लेकिन यात्रियों को कई रियायतें मिलेंगी। महिलाओं के लिए आधा किराया और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी, जिससे इन बसों में सफर करना और भी किफायती व आसान होगा।
ये भी पढ़ें :- नेपाल की अस्थिर स्थिति के बीच अकोला के यात्रियों की सकुशल खबर, 5 पर्यटक पहुंचे जनकपुर
नई इलेक्ट्रिक शिवाई बसें पूरी तरह प्रदूषण-मुक्त और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। 12 मीटर लंबी इन बसों में 2×2 सीटिंग व्यवस्था के साथ कुल 43 वातानुकूलित सीटें होंगी। बसों में ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा और बैटरी की क्षमता 322 केवी (kWh) होगी। प्रत्येक बस को फुल चार्ज करने में लगभग डेढ़ घंटा लगेगा, जिसके बाद यह एक बार में करीब 260 किमी तक दौड़ सकेगी। अकोला में चार्जिंग स्टेशन की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विभागीय अधिकारियों को विश्वास है कि अक्टूबर 2025 से पहले नई ई-शिवाई बस सेवा शहर में शुरू कर दी जाएगी।