नेपाल में हिंसक प्रदर्शन का दृश्य (सोर्स: IANS)
Akola News In Hindi: अकोला निवासी गोविंद जाजू, कमल जाजू, सरला जाजू, विजयश्री जाजू और मंगला कारवा ये पांचों पर्यटक नेपाल यात्रा पर गए थे। जिला आपत्ति नियंत्रण कक्ष ने गोविंद जाजू से संपर्क साधा तब जानकारी मिली कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उनके ट्रैवल बस में अन्य 45 यात्री भी साथ हैं।
गुरुवार की सुबह सभी यात्री ट्रैवल बस से जनकपुर पहुंचे हैं और वहां से शुक्रवार तक बिहार के गया शहर पहुंच जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अकोला के कुछ निवासी पर्यटन हेतु नेपाल गए थे। नेपाल में अचानक उत्पन्न हुई परिस्थिति के चलते उनके सुरक्षित होने को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी।
जिला आपत्ती नियंत्रण कक्ष ने उनसे संपर्क कर पुष्टि की कि सभी यात्री सकुशल हैं। इसी तरह, जिले के रामकृष्ण निनाले, सुनीलकुमार सिंह, सुधाकर वावगे, विजय बसवेश्वर वीर और अनिल राऊत भी नेपाल की राजधानी काठमांडू के थमेल क्षेत्र में ठहरे हुए हैं। जिला आपत्ती नियंत्रण कक्ष ने उनसे भी संपर्क किया और सभी के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें :- अकोला नलधारक सावधान! जल्द भरे पानी का बिल नहीं तो होगी दंडात्मक कार्रवाई
नेपाल में हाल ही में बनी अस्थिर स्थिति के मद्देनज़र महाराष्ट्र सरकार और राज्य आपातकालीन केंद्र ने भारतीय दूतावास, काठमांडू और नेपाल सेना के साथ समन्वय स्थापित कर महाराष्ट्र के सभी पर्यटक एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को अपने ठिकानों पर ही रुकने की सलाह दी है। वहीं, नेपाल सेना ने राजधानी काठमांडू और प्रमुख शहरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है और स्थिति नियंत्रण में है। काठमांडू हवाई अड्डे से विमान सेवाएं फिर से शुरू हो चुकी हैं। जिले के जो भी नागरिक या पर्यटक नेपाल में मौजूद हैं और जिन्हें वापसी में कठिनाई हो रही है, वे अपनी जानकारी जिला आपत्ती नियंत्रण कक्ष अथवा तहसील तहसील कार्यालय में दे सकते हैं। राज्य आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के माध्यम से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अकोला जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और आवश्यकता पड़ने पर ऊपर दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।