अकोला के अनेक क्षेत्रों में यातायात की समस्या गंभीर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: अकोला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों यातायात समस्या ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। बढ़ते ट्रैफिक और अनुशासनहीन वाहनचालकों के कारण नागरिकों को रोजाना असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शाम के समय तो कुछ मार्गों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। प्रशासनिक स्तर पर भी यह महसूस किया जा रहा है कि अब ट्रैफिक अनुशासन और नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र महात्मा गांधी रोड, जैन मंदिर रोड, तिलक रोड और विशेष रूप से ओपन थिएटर रोड पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है। इन मार्गों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने से वाहन सड़कों पर ही बेतरतीब खड़े रहते हैं।
अक्सर इन सड़कों पर इतने वाहन जमा हो जाते हैं कि लोगों के लिए अपना वाहन निकालना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं मिलता। इसी तरह ओपन थिएटर रोड पर भी स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है।
तेलीपुरा चौक पर तो अकसर जाम की स्थिति बन जाती है। यहां लोगों को आगे बढ़ने में काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। वहीं तिलक रोड पर ओम स्वीट मार्ट के सामने भी कई बार ट्रैफिक रुकावट देखी जाती है। नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को इन इलाकों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इस विषय पर भाजपा के पूर्व पार्षद एड. गिरीश गोखले ने कहा कि अत्यधिक गति से वाहन चलाने वाले और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। “ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के कारण अन्य लोगों को भी परेशानी होती है। इसलिए पुलिस को ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए,” उन्होंने कहा।
ये भी पढ़े: Thane: किशोर का खौफनाक कदम, झगड़े के बाद 17 साल की लड़की को किया आग के हवाले, 80% झुलसी, हालत गंभीर
स्थानीय व्यवसायी रवि धानुका ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। “वाहन चलाते समय छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए सभी वाहनचालकों को नियमों का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग देना चाहिए,” उन्होंने कहा।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने सुझाव दिया है कि शहर में ट्रैफिक पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, पार्किंग की व्यवस्था सुधारी जाए और बिना इंडिकेटर मोड़ने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है।