नासिक के दो महिलाओं के बीच हाथापाई का दृश्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Women Fight News: नासिक महानगरपालिका चुनाव के प्रचार के बीच सिडको इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्रचार के लिए बुलाई गई महिलाओं को मानधन न मिलने से आपस में झगड़ा हो गया, जिससे चुनावी व्यवस्था और नैतिकता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सिडको के प्रभाग क्रमांक 29 में प्रचार के लिए बुलाई गई महिलाओं को तय मानधन नहीं मिलने पर हालात इतने बिगड़ गए कि सड़क पर ही दो महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना से पूरे साईबाबा नगर और पंडित नगर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
नासिक मनपा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में एक उम्मीदवार के एजेंट के माध्यम से करीब 65 महिलाओं को प्रचार के लिए इकट्ठा किया गया था। एजेंट ने प्रत्येक महिला को दिनभर के प्रचार के बदले 400 रुपये देने का आश्वासन दिया था। तय कार्यक्रम के अनुसार महिलाएं सुबह करीब 10 बजे साईबाबा मंदिर परिसर के पास एकत्र हुईं।
हालांकि, इसके बाद पूरा दिन बीत गया, लेकिन संबंधित उम्मीदवार का एजेंट मौके पर नहीं पहुंचा। महिलाओं को न तो पीने के पानी की व्यवस्था मिली और न ही भोजन की कोई सुविधा दी गई। चिलचिलाती धूप में घंटों इंतजार करने के कारण महिलाएं थकान और नाराजगी से भर गईं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में ‘सत्ता की सर्कस’: कहीं ओवैसी की AIMIM बनी BJP की साथी, तो कहीं कांग्रेस से मिलाया हाथ
शाम ढलने के बाद भी जब एजेंट का कोई अता-पता नहीं चला और रात करीब 8 बजे तक महिलाएं खाली हाथ खड़ी रहीं, तो उनका धैर्य जवाब दे गया। इसी दौरान भुगतान को लेकर आपसी बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। सड़क पर हुए इस विवाद को देखने के लिए आसपास के लोग भी जमा हो गए।
घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ये महिलाएं किस उम्मीदवार के प्रचार के लिए लाई गई थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं चुनावी प्रचार के दौरान पैसे और व्यवस्था की सच्चाई को उजागर करती हैं। फिलहाल, इस मामले में किसी उम्मीदवार या एजेंट की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन घटना ने नासिक मनपा चुनाव की पारदर्शिता और चुनावी आचार संहिता पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।