अकोला बिजनेसमैन मर्डर केस (सौ. नवभारत )
Akola News In Hindi: खदान पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 31 अगस्त की शाम को हुए व्यापारी सुफीयान खान की हत्या मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा द्वारा की गई।
फरियादी शेहरे आलम समीरउल्ला खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना के दिन सुफीयान खान, साजिद खान और मोहम्मद कैफ के साथ वे मलकापुर के रलवे लाइन बोगदा क्षेत्र में गए थे। वहां सिगरेट पीते समय चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर हमला किया और सुफीयान खान पर चाकू से जानलेवा वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि साजिद खान भी गंभीर रूप से घायल है। इस संदर्भ में खदान पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। घटना निर्जन रेलवे लाइन क्षेत्र में हुई थी, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। बावजूद इसके, एलसीबी के पीआई शंकर शेलके के नेतृत्व में 3 अधिकारियों और 20 कर्मचारियों की टीम ने गोपनीय सूत्रों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों का पता लगाया।
गिरफ्तार आरोपियों में फैजान मुर्रफ खान, हाजी नगर, शिवणी, अब्दुल अरबाज, ताज चौक, इंदिरा नगर और शोएब अली उर्फ राजा, सैयदपुरा, शिवणी शामिल हैं। इसके अलावा बुलढाना जिले के शेगांव से फरार होने की तैयारी में लगे तीन अन्य आरोपी शेख अस्लम, सैय्यद शहबाज उर्फ सोनू, और एक विधि संघर्षग्रस्त बालक को मोटरसाइकिल सहित हिरासत में लिया गया।
ये भी पढ़ें :- Akola News: अब नहीं छूटेगी बारिश की एक बूंद, हर गांव में लगेगा बारिश नापने का यंत्र!
पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपियों को संदेह था कि पीड़ितों के साथ कोई लड़की है, इसी गलतफहमी के कारण विवाद हुआ और हत्या तक बात पहुंची। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, पुलिस निरीक्षक विजय चव्हाण, उपनिरीक्षक गोपाल ढोले, विष्णु बोडखे, माजिद पठान, फिरोज खान, वसीमुद्दीन, सुलतान पठान समेत अधिकारी और कर्मचारियों ने की है। आगे की जांच खदान पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है।