
अकोला पुलिस की बड़ी कामयाबी (सोर्स: नवभारत)
Akola Police Action: स्थानीय अपराध शाखा ने खदान पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की सफल जांच कर कुल 6,69,202 रुपय मूल्य का चोरी का माल बरामद किया गया है। खदान पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 331(4), 305 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी सैय्यद फैजान सैय्यद करिमोद्दीन (18 वर्ष 6 माह) को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में उसने अपने साथियों शेख जुनेद उर्फ दानिश शेख हनीफ और अब्दुल राकिब अब्दुल अलीम के साथ अपराध करने की कबूलियत दी। जांच में आरोपी से 2 सोने की चूड़ियां, 1 सोने की चैन, 2 सोने की अंगूठियां, 1 चांदी की चैन पट्टी सहित 22,280 रुपय नकद तथा 1 मोबाइल, 1 एप्पल इयरबड्स, 1 बजाज मोटरसाइकिल इस तरह कुल 6,69,202 रुपय का माल जब्त कर आरोपी सहित आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु खदान पुलिस स्टेशन को सौंपा गया।
खदान पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बीएनएस की धारा 303(2) के अंतर्गत दर्ज दुपहिया चोरी का मामला स्थानीय अपराध शाखा, अकोला ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। खंडेलवाल स्कूल परिसर से शिकायतकर्ता अश्विनी गायकवाड की दुपहिया क्र. एमएच 30 बीवी 0655 अज्ञात आरोपी ने चोरी की थी। गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए।
यह भी पढ़ें:- आदेश जारी हुए दो महीने, काम शुरू नहीं, अकोला में जमीन विवाद से अटका जलापूर्ति योजना का काम
पुलिस ने आरोपी अकिब शेख अनिस शेख (20), निवासी शाखी नगर, खदान, अकोला से गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की गई दुपहिया और अपराध में प्रयुक्त वाहन सहित कुल 1 लाख 5 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी और बरामद माल को आगे की जांच हेतु खदान पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है।
यह कार्रवाई अकोला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी, तथा स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में की गई। इसमें एपीआई विजय चव्हाण, पुलिस उप निरीक्षक गोपाल जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक बोडखे, पुलिस कर्मी माजीद उमेश पराये, फिरोज खान, खुशाल नेमाडे, आकाश मानकर, धीरज वानखडे, अभिषेक पाठक, मो। आमिर, राजकुलदीप चंदेल, वसीम, महेंद्र मलीये, किशोर सोनोने, एजाज, रवि खंडारे, हसन, अशोक, दीपके, श्रीकांत पातोंड जीपीएसआई ठाकरे सहित पुलिस दल ने सहभाग लिया।






