ओवैसी की रैली में भगदड़ (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Julfiqar Ali Maidan Stampede Incident: महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर अकोला के जुल्फिकार अली मैदान में आयोजित एआईएमआईएम (AIMIM) की जनसभा में रविवार को उस समय भारी हंगामा हो गया जब भीड़ अनियंत्रित होकर मंच की ओर दौड़ पड़ी।
स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को हालात काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। भगदड़ के चलते सभा स्थल पर चीख-पुकार मच गई और कई समर्थकों के कुचले जाने जैसी स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभा के दौरान सांसद असदुद्दीन ओवैसी को करीब से देखने और उनसे मिलने के लिए हजारों की भीड़ ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। आरोप है कि ओवैसी के एक कथित आह्वान के बाद उत्साही समर्थकों ने बैरिकेडिंग को उखाड़ फेंका और सीधे मंच की ओर बढ़ गए। आयोजकों की ओर से भीड़ प्रबंधन की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई।
Akola, Maharashtra: AIMIM President Asaduddin Owaisi campaigned for municipal candidates in Akola. Police carried out a mild baton charge as supporters moved towards the stage pic.twitter.com/cCCB7dnekG — IANS (@ians_india) January 4, 2026
पुलिस द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, सभा के अंतिम क्षणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि केवल पुलिस ही नहीं, बल्कि AIMIM के कुछ समर्थक भी आपस में ही भिड़ गए। लोगों के भारी दबाव के कारण सभा का विशाल पंडाल भी क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें – 1 करोड़ लो, सीट छोड़ो…धुले में करोड़ों का खेल! शिंदे सेना के प्रत्याशी को BJP का ऑफर, VIDEO वायरल
अकोला पुलिस ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग आवश्यक था, ताकि किसी बड़ी जनहानि को रोका जा सके। अधिकारियों ने कहा कि आयोजकों के खिलाफ सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही बरतने के मामले में जांच की जा रही है। इस घटना के बाद अकोला के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।