अकोला न्यूज
Akola News In Hindi: 21 अक्टूबर, रात लगभग 9:45 बजे, बोरगांव मंजू पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैलपाड़ा गांव के पास एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह हादसा तब हुआ जब बोरगांव मंजू के भीमनगर निवासी मृतक धीरज सिरसाट और उनकी पत्नी अश्विनी सिरसाट, जी नाश्ते और चाइनीज फूड का व्यवसाय करते थे, अपने साथी आरिफ खान और अनवर खान के साथ खेर्डा (तालुका कारंजा) से अपने चार पहिया वाहन क्रमांक एमएच-30 एबी 2006 से लौट रहे थे।
रास्ते में कुरणखेड के पास उनकी गाड़ी अचानक बंद हो गई। उन्होंने एक मालवाहक वाहन की मदद से गाड़ी को टोचन कराया और पैलपाड़ा व कुरणखेड के बीच हाईवे पर दोनों गाड़ियां रुक गई। इसी दौरान जब वे गाड़ी से उतरकर टायर की जांच कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े चारों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।
इस भीषण दुर्घटना में धीरज सिरसाट, अश्विनी सिरसाट (पति-पत्नी) और आरिफ खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनवर खान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कुरणखेड स्थित बीर भगतसिंह आपातकालीन बचाव पथक की टीम मौके पर पहुंची और घायल अनवर खान को एंबुलेंस की मदद से मुर्तिजापुर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें :- Akola: अकोला पुरोहित संघ का संदेश, स्त्री जाति का सम्मान यम द्वितीया पर जीवित रखें
साथ ही मृतकों के शवों को भी आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए। फॉरेंसिक लैब की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई, जहां से पूरे मामले का बारीकी से निरीक्षण और साक्ष्य एकत्र किए गए।