मृतक महिलाएं
अकोला: चारधाम यात्रा पर गए अकोला जिले के श्रद्धालुओं पर काल ने प्रहार किया है। मंगलवार रात एक भीषण हादसा हुआ। उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार टैंकर ने महिलाओं को कुचल दिया। इस हादसे में अकोला जिले की दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया गया है कि यह हादसा तब हुआ जब वह बद्रीनाथ से दर्शन के लिए आई थीं।
चारधाम यात्रा में अकोला और अमरावती जिले के करीब 120 श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर गए हुए हैं। श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ के दर्शन किए। इसके बाद सभी श्रद्धालु उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में एक होटल में रुके। मंगलवार रात करीब श्रद्धालु महिलाएं होटल के बाहर बैठकर चर्चा कर रही थीं। उसी समय एक पानी का टैंकर आ गया। पानी का टैंकर अनियंत्रित हो गया और महिलाओं कुचल दिया।
टैंकर श्रीनगर से श्रीकोट जा रहा था। इसी बीच टैंकर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और होटल के सामने खड़ी महिला श्रद्धालुओं को कुचल दिया और एक दीवार से जा कर टकरा गया। इस भीषण हादसे में अकोला जिले के तेलहारा कस्बे की दो महिलाएं ललिता हरीश टावरी (44) और सरिता उर्फ गौरी नरेश भैया (45) की मौत हो गई। वहीं सारिका राजेश राठी येवदा (46), संतोषी धनराज राठी यवतमाल (45), मधुबाला राजेंद्र कुमार चांडक हिवरखेड़ (54) घायल हैं।
हादसा इतना भीषण था कि टैंकर के नीचे दबी महिलाओं को निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी। हादसे में घायल सभी महिला श्रद्धालुओं को इलाज के लिए तुरंत गढ़वाल के बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया। डॉक्टरों ने जांच में ललिता टावरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सरिता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
तीन अन्य महिलाओं का इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि इलाज करा रही एक महिला के पैर की हड्डी टूट गई है और अन्य दो को मामूली चोटें आई हैं। खबर है कि मृतक श्रद्धालुओं का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस हादसे की जांच कर रही है। इस बीच अकोला जिले में मातम पसर गया है।