मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती विधायक मुफ्ती इस्माईल
मालेगांव : मौजूदा विधायक और मालेगांव सेंट्रल से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार मुफ्ती इस्माइल को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल जांच में डॉक्टरों ने उनके हृदय की 3 नसों में 80 प्रतिशत तक ब्लॉकेज पाया।
दो बार के विधायक रह चुके मुफ्ती इस्माइल ने बीते सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें मालेगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ने और उन्हें दूसरा दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में रेफर करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें- नाना पटोले के ‘कुत्ता’ वाली टिप्पणी पर जुबानी छिड़ी जंग, BJP नेता किरीट सोमैया ने किया पलटवार
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफ्ती इस्माइल को मंगलवार सुबह जल्दी ही स्थानांतरित कर दिया गया था। मुफ्ती की बीमारी के मद्देनजर क्षेत्र के अधिकांश उम्मीदवारों ने सोमवार को अपने-अपने चुनाव अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया था। सूत्रों के अनुसार मुफ्ती इस्माइल मधुमेह से पीड़ित हैं जिसके कारण उनकी बाईपास सर्जरी अभी नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शरद पवार ने PM पर लगाए गंभीर आरोप, पूछा- उन्हें 400 सीटें क्यों चाहिए थीं? क्या संविधान बदलना था एजेंडा !
बता दें कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी प्रचार में मुफ्ती को पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ शेख के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जिन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई है। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की शान-ए-हिन्द और कांग्रेस प्रत्याशी एज़ाज़ बेग भी मुफ्ती के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। 20 नवंबर को राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं। चुनाव के मद्देनजर इन दिनों सभी दल जोरदार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। 23 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी।