जल संकट से जूझ रहे हैं 16 गांव (फोटो सौजन्य-नवभारत)
संगमनेर: महाराष्ट्र समेत देश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। कई बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। जबकि कई जगह ज्यादा बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की भी घटनाएं देखने को मिली है। वहीं, राज्य में कुछ जगह ऐसी भी है कि इन इलाकों में बारिश ने अब तक दस्तक नहीं दी है। बारिश न होने के कारण यहां के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां के लोगों को टैंकरों के जरिए पानी की आपुर्ती की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अहमदनगर के संगमनेर तहसील में हालत चिंताजनक है। यहां पर बूंदाबांदी के अलावा बारिश नहीं हुई है। इस वजह से बारिश के दिनों में भी यहां टैंकरों से पानी आपूर्ति करनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, 16 गांवों सहित 55 बस्तियों में 13 टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। आसपास के इलाकों में अब भी छोटे-बड़े तालाब, सीमेंट के बांध अभी भी सूखे हैं।
बारिश के मौसम के दो महीने खत्म हो चुकें है। अगस्त आधा बीत चुका है, फिर भी संगमनेर तहसील में कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है। इससे रिसाव वाले तालाब सूखे हैं। रिमझिम बारिश से खरीफ की फसलें काफी अच्छी हुई हैं। लेकिन, किसानों को यह डर सताने लगा है कि बारिश न हो तो आगे गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:- अमरावती जिले में भारी बारिश के बावजूद में जलसंकट, जलापूर्ति में विलंब, नागरिकों में रोष
दूसरी ओर, पोखरी बालेश्वर, कर्जुले पठार, गुंजालवाड़ी पठार, कौठे मलकापुर, पानोडी, निमोन, नन्नज, निमगांव जाली, पारेगांव बुद्रुक, सायखिंडी गांवों समेत हिवरगांव पठार गांव के अंतर्गत आने वाली आदिवासी बस्तियों में अभी तक भारी बारिश नहीं हुई है। यहां अभी भी सूखे की स्थिति बनी हुई है। इन गांवों और बस्तियों में अभी भी 13 टैंकर पानी की आपूर्ति की जा रही हैं।
एक तरफ मुला और प्रवरा दोनों नदियां उफान पर हैं। जिससे नदी किनारे के किसानों की पानी की समस्या दूर हो गई है। वहीं दूसरी ओर उक्त गांव आज भी प्यासे हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कुछ किसानों के बोरवेल और कुओं का जलस्तर थोड़ा बढ़ गया है। लेकिन, वह पानी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगा। सूखे को दूर करने के लिए तहसील में भारी बारिश की आवश्यकता है। तभी 16 गांवों सहित 55 बस्तियों में टैंकर बंद होंगे। अन्यथा भीषण जल संकट उत्पन्न हो जायेगा।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश ने मचाया हाहाकार, वर्षाजनित घटनाओं में 28 की मौत
तहसील में भारी बारिश के कारण कुछ गांवों में कुओं और बोरवेलों का जल स्तर कुछ हद तक बढ़ा है। इसलिए, पंचायत समिति द्वारा ऐसे 21 गांवों सहित 76 बस्तियों में पेयजल टैंकर बंद कर दिए हैं। फिलहाल 16 गांवों और 55 बस्तियों में 13 टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस दौरान यदि इन इलाकों में भारी बारिश हुई तो जिन गांवों में टैंकर चल रहे हैं, वहां की पानी की समस्या हल हो जाएगी। स्थानीय लोगों को राहत मिल जाएगी।