
File Photo
मुंबई: उद्धव ठाकरे गुट के युवा नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) का शिंदे-फडणवीस सरकार (Shinde-Fadnavis Govt.) पर हमला जारी है। उन्होंने अब नया चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर राज्य सरकार में दम है तो विधानसभा का आगामी बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) को बदल कर दिखाए। आदित्य इस समय शिव संवाद यात्रा (Shiv Samvad Yatra) के तहत राज्य के दौरे पर हैं।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने महाराष्ट्र के महापुरुषों का अपमान किया है। आघाडी नेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की है, लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार के नेता इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस सरकार ने दिल्ली की केंद्र सरकार के सामने खुद को सरेंडर कर दिया है।
मंगलवार को औरंगाबाद में सेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव की घटना के बाद राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए आदित्य ठाकरे की शिव संवाद यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किए जाने निर्णय लिया गया है। जिन स्थानों पर संवाद और सभाएं होंगी, वहां स्थानीय पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आदित्य के काफिले पर हुए पथराव के लिए शिंदे गुट को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने जनसभा के दौरान सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रजनीश शेठ को एक शिकायती पत्र लिखा। दानवे ने कहा कि आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में भारी लापरवाही बरती गई है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है।






