प्राजक्ता माली (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाने के प्रयास में अभिनेत्री प्राजक्ता माली का नाम घसीटने के लिए शनिवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी विधायक सुरेश धस की आलोचना की थी साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी। रविवार को प्राजक्ता माली ने विधायक की शिकायत कर दी है।
अभिनेत्री प्राजक्ता माली ने राज्य महिला आयोग में विधायक सुरेश धस की शिकायत दर्ज कर दी है। इसकी जानकारी खुद महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने दी है।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “एक्ट्रेस प्राजक्ता माली की शिकायत आयोग कार्यालय को मिल गई है। आयोग उसका अध्ययन कर कानूनी पहलुओं की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करेगा।”
उन्होंनें आगे लिखा कि “सोशल मीडिया के सामने महिलाओं के बारे में बात करते समय सभी को जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि संविधान द्वारा दिए गए अधिकार के कारण महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपने कर्तव्य पर काम कर रही हैं और काम करते समय वे बिना किसी सबूत के सोशल मीडिया के माध्यम से केवल महिलाएं ही बात करती हैं। मीडिया में उनके बारे में अपमानजनक बयान दिए गए हैं और उसके आधार पर सोशल मीडिया में सभी तत्वों द्वारा सत्यापन किए बिना बेहद गंदे तरीके से ट्रोल करने को लेकर आयोग सरकार से सख्त कार्रवाई करने की पहल करेगा”
अभिनेत्री प्राजक्ता माळी यांची तक्रार आयोग कार्यालयास प्राप्त झाली आहे. त्याचा अभ्यास करून, कायदेशीर बाबी तपासून आवश्यक ती कार्यवाही नियमानुसार आयोग करेल.
महिलांबाबत समाज माध्यमांसमोर बोलताना सर्वांनी भान ठेवलं पाहिजे,कारण संविधानाने दिलेल्या अधिकारामुळे सर्व क्षेत्रांमध्ये…
— Rupali Chakankar (@ChakankarSpeaks) December 29, 2024
बीड जिले के मासजोग के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा फर्म पर जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के दौरान अपहरण कर लिया गया था। देशमुख को प्रताड़ित किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बीजेपी नेता और विधायक सुरेश धस ने बीड में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है। साथ ही इसके लिए पूर्व पालक मंत्री धनंजय मुंडे को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन सुरेश धस ने धनंजय मुंडे की आलोचना करते हुए फिल्म जगत की कुछ महिला कलाकारों का नाम लिया। इसमें एक्ट्रेस प्राजक्ता माली का भी नाम आया तो हड़कंप मच गया। उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट बोलते हुए प्राजक्ता माली को लेकर बयान दिया था। एक्ट्रेस प्राजक्ता माली ने इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी स्थिति साफ की है।