उज्जैन में तनावपूर्ण हालात।
Ujjain Tarana Clash Between Two Groups: मध्य प्रदेश के उज्जैन में तराना इलाके में गुरुवार रात को हुआ विवाद आज दोपहर हिंसा, पथराव और आगजनी में बदला। शॉर्ट-सर्किट से एक दुकान में लगी आग पर शहर में अफवाह उड़ी कि लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी है। इसके बाद मामले ने नया रूप लिया। जुमे की नमाज़ के बाद कुछ स्थानों पर पथराव हुआ। पुलिस-प्रसासन मौके पर पहुंचा। ड्रोन से उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही। हालात को नियंत्रित करने को 10 थानों की पुलिस बुलाई गई है। 6 इंस्पेक्टर हालात की मॉनिटरिंग कर रहे।
कल यानी 22 जनवरी की रात को हिंदू नेता को पीटा गया था। ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ ईडली मिर्जा, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा, नावेद ने सप्पान मिर्जा के साथ मिलकर खूब उत्पात मचाया था। इस उपद्रव और मारपीट के पीछे मिर्जा गैंग का हाथ था। उसके बाद हिंसक विवाद की शुरुआत दो पक्षों में हुई। इसमें बजरंग दल के पदाधिकारी सोहिल ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में वीएचपी पदाधिकारी को गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी सोहिल ठाकुर आरएसएस कार्यालय के पास मौजूद था, तभी मुस्लिम समाज के 15 लड़के पहुंचे और उसको धमकी देने लगे। सोहिल से कहा गया कि उसने गौरक्षा के नाम पर गाड़ियां पकड़नी बंद नहीं की तो अंजाम बुरा होगा। इस बात लेकर विवाद बढ़ गया, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने सोहिल पर हमला कर दिया।
रॉड, चाकू और तलवार से हमला होते देख सोहिल का रिश्तेदार उसे बचाने पहुंचा तो उपद्रवियों ने उसे पीटा। सोहिल ठाकुर पर हमले की सूचना मिलते हिंदू समाज विरोध पर उतर आया। उन्होंने शहर बंद का ऐलान किया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजा और नमाज दोनों एक साथ कराने का आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने तय की अलग-अलग टाइमिंग
हालात और बिगड़ गए, जब लोग पथराव करने लगे। एक युवक घायल हो गया। इस बीच पुलिस से बहस हुई। बताया जा है कि उज्जैन के तराना में जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने हिंदू मोहल्ले में पत्थरबाजी की। हिंदू मोहल्ले में तोड़फोड़ की गई। बस में आग लगा दी गई। हमले से गुस्साए लोगों ने 10 से अधिक बसों में तोड़फोड़ की। चार पहिया गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। अचानक मचे बवाल के बाद इलाके में दहशत फैल गई। दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे। विवाद बढ़ता देख तुरंत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने भीड़ को हटाया। पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है।