इंदौर में दौरा करेंगे राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi Indore visit: इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से हुई 17 मौतों ने सियासत गरमा दी है। अब इस लड़ाई को धार देने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुद मैदान में उतरने वाले हैं। कांग्रेस ने 11 जनवरी को ‘न्याय यात्रा’ निकालने का ऐलान किया है। इस बीच, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयानों पर तीखा हमला बोलते हुए उनसे कड़े सवाल पूछे हैं।
सज्जन वर्मा ने बताया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लगातार राहुल गांधी के संपर्क में हैं और उन्हें पल-पल की रिपोर्ट दे रहे हैं। पूरी संभावना है कि 11 जनवरी को राहुल गांधी इंदौर आएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। वर्मा ने प्रशासन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि महापौर, कमिश्नर और जल कार्य विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने तंज कसा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी जनता को जहर पिलाया जा रहा है।
पूर्व मंत्री ने कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर जमकर चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा था कि वे पांच रातों से सोए नहीं हैं। कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने अपने अंदाज में कहा कि कैलाश कहते हैं कि सोया नहीं, तो क्या भैया झाड़ू लगा रहे थे? तुम वहां गए तो कौन सा तीर मार लिया, आज भी वहां लोगों को गंदा पानी ही मिल रहा है। वर्मा ने कहा कि भागीरथपुरा तो सिर्फ एक बानगी है, शहर में ऐसे 50 मोहल्ले हैं जहां दूषित पानी आ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे ‘मन की बात’ करते हैं लेकिन इंदौर की इस दर्दनाक घटना पर उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला।
यह भी पढ़ें: ‘मैं हिंदू नहीं, यादव हूं’, सपा नेता के बयान से सियासी बवाल, आखिर क्या है यदुवंशियों का असली इतिहास?
एक मीडिया संस्थान के साथ इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि दिग्विजय सिंह इस मामले में नजर क्यों नहीं आए, तो वर्मा ने बताया कि वे सीहोर में पदयात्रा कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने माना कि इतनी संवेदनशील घटना पर उन्हें इंदौर आना चाहिए था। वहीं, भाजपा द्वारा कांग्रेस पर सवाल उठाने पर वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि नगर निगम, विधायक, सांसद और मंत्री सब भाजपा के हैं, तो गलती कांग्रेस की कैसे हो सकती है? कांग्रेस जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राहुल गांधी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला, तो जनता कुर्सी सहित उखाड़ फेंकेगी।